12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PSC नहीं दे रहा था जानकारी, हाईकोर्ट ने 30 दिन में परीक्षार्थी को सूचना देने के दिए निर्देश…

High court News: बिलासपुर जिले में पीएससी द्वारा परीक्षा से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी को न देने को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही न्यायालय ने इस मामले में दायर याचिका खारिज कर दी।

1 minute read
Google source verification
हाईकोर्ट ने 30 दिन में परीक्षार्थी को सूचना देने के दिए निर्देश(photo-unsplash)

हाईकोर्ट ने 30 दिन में परीक्षार्थी को सूचना देने के दिए निर्देश(photo-unsplash)

High court News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पीएससी द्वारा परीक्षा से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी को न देने को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने निर्देश दिया कि आयोग 30 दिनों के भीतर अभ्यर्थी को मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराए। इसके साथ ही न्यायालय ने इस मामले में दायर याचिका खारिज कर दी।

यह भी पढ़ें: Recruitment : छत्तीसगढ़ में 7000 से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

High court News: पीएससी नहीं दे रहा था जानकारी

रायपुर निवासी चंद्रकांत पांडेय ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के अंतर्गत पीएससी की एक भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों की जानकारी मांगी थी। आयोग ने यह कहकर जानकारी देने से इंकार कर दिया था कि,इस संबंध में याचिका लंबित है। इसके बाद अभ्यर्थी ने राज्य सूचना आयोग में अपील की।

आयोग ने 10 जनवरी 2019 को पीएससी को निर्देश दिया कि, मांगी गई जानकारी प्रदान की जाए। इस आदेश को पीएससी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चुनौती दी और कहा कि जब तक याचिका लंबित है, जानकारी देना संभव नहीं। सुनवाई के दौरान आयोग की ओर से अधिवक्ता आनंद मोहन तिवारी ने कोर्ट को बताया कि संबंधित याचिका पर सितंबर 2024 में निर्णय आ चुका है और अब आयोग को जानकारी देने में कोई आपत्ति नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के केरल लोक सेवा आयोग बनाम राज्य सूचना आयोग के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि अंकों की जानकारी साझा करने में कोई कानूनी बाधा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि, चयनित अभ्यर्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट पर पहले से ही सार्वजनिक किए जा चुके हैं। इन सभी तथ्यों पर गौर करते हुए हाईकोर्ट ने आयोग को आदेश दिया कि,30 दिनों के भीतर आरटीआई के तहत मांगी गई पूरी जानकारी अभ्यर्थी को उपलब्ध कराए।