27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

सफाई के दौरान रेलिंग टूटी, मालिक ने चाबी छीनी, निगम कर्मचारियोंने की हड़ताल, कोतवाली थाने का किया घेराव

बिलासपुर. बारिश से पहले नाली नालों की सफाई करने गुरुवार को पोकलेन मशील लेकर तेलीपारा पहुंचे पोकलेन मशीन के चालक ने मेडिकल एजेंसी के बाहर लगे रेलिंग को तोड़ दिया। इससे नाराज दुकान मालिक ने वाहन चालक की चाबी छीन ली और मारपीट पर उतारू हो गया। निगम कर्मचारियों ने हड़ताल करते हुए एफआईआर की मांग को लेकर कोतवाली थाने का घेराव किया। एफआईआर और गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर कर्मचारी दोपहर 3 बजे काम पर लौटे

Google source verification

बारिश पूर्व नालियों की सफाई करने का फरमान निगम आयुक्त ने 5 दिन पहले जारी किया था। आदेश के तहत सफाई कर्मचारी जेसीबी और पोकलेन मशीन के माध्यम से शहर की नालियों की सफाई का काम शुरू किए हैं। गुरुवार को पोकलेन मशीन लेकर नगर निगम का ठेका कर्मचारी विकास यादव तेलीपारा मुख्य मार्ग पर नाले की सफाई करने पहुंचा। नाली की सफाई करते समय मेलाराम एवं ब्रदर्स दुकान के सामने सीढ़ियों में लगा लोहे कारेलिंग मशीन से टकराने पर टूट गया। तभी वहां दुकान का संचालक नीरज छाबड़ा पहुंचा और उसने पोकलेन की चाबी छीनली। उसने विकास से गाली गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गया। तभी वहां नगर निगम के दूसरे कर्मचारी पहुंचे और बीच बचाव किया। कर्मचारियों ने वाहन की चाबी छीनने और अभद्रता करने के विरोध में हड़ताल करते हुए तेलीपारा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे वाहन खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को देते हुए मामले में नीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली थाना जाने की जानकारी दी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lgcx5

एफआईआर और गिरफ्तारी के आश्वासन पर लौटे कर्मचारी

घटना के बाद एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। करीब दोपहर 3 बजे तक कर्मचारियों ने काम बंद रखा और एफआईआर की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद कर्मचारी काम पर लौटे।