1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#CLEAN MY COACH: सिर्फ एक SMS से साफ होगी बोगी

यदि किसी यात्री को अपने कोच, या टायलेट में गंदगी दिखाई देती है तो उन्हें एक एसएमएस करना होगा। दस मिनट में उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Mar 21, 2016

CLEAN MY COACH

rail coaches tobe cleaned in 10 min in just one SMS

रायपुर.
राजधानी, जनशताब्दी और लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए क्लीन माई कोच (
CLEAN MY COACH
) के नाम से एसएमएस सर्विस की शुरुआत की गई है। अगर किसी यात्री को अपने कोच, या टायलेट में गंदगी दिखाई देती है तो उन्हें एक एसएमएस करना होगा। दस मिनट में उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।


यह है प्रक्रिया


एसएमएस करने के लिए यात्री को पहले क्लीन लिखना होगा, इसके बाद गैप और फिर अपना पीएनआर नंबर। इतनी जानकारी लिखकर यह मैसेज 58888 पर एसएमएस करें। 10 मिनट के अंदर उस पैसेंजर के पास ट्रेन में सफर कर रहा एक क्लीनर पहुंचेगा, जो यात्री द्वारा बताए गए कोच में गंदगी साफ करेगा।


इस सर्विस में पैसेंजर सेटिसफेक्शन के एक और लेवल पर ख्याल रखा गया है। पैसेंजर के खुश होने पर ही उस रिक्वेस्ट को रेलवे कंट्रोल रूम से ऑफ किया जाएगा। इसके बाद ही पैसेंजर के मोबाइल से किए गए एसएमएस का पैसा काटा जाएगा। अगर यात्री सर्विस से संतुष्ट नहीं हुआ तो उस क्लीनर और उस ट्रेन के हेड क्लीनर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



जानकारी के अनुसार पैंसेजर द्वारा रेलवे को जो एसएमएस किया जाएगा, वहां से उसके तीन एसएमएस जनरेट होंगे। एक एसएमएस यात्री को जाएगा, जिसमें क्लीनर का नाम और मोबाइल नंबर बताया जाएगा। फीड बैक कोड भी दिया जाएगा। दूसरा एसएमएस कॉल अटेंड करने वाले क्लीनर के पास जाएगा, जिसमें यात्री के कोच, सीट और मोबाइल नंबर की जानकारी दी जाएगी।


तीसरा एसएमएस रेलवे अपने सेंट्रल कंट्रोल रूम में भेजेगा, जहां से उस पर निगरानी रखी जाएगी कि कॉल ठीक से अटेंड हुई या नहीं। यात्री को जो फीडबैक कोड दिया जाएगा, उसका यूज उस वक्त किया जाएगा, जब यात्री क्लीनर की सर्विस से संतुष्ट हो जाएगा। इसके बाद वह यात्री उस फीडबैक कोड को क्लीनर को बताएगा। फिर क्लीनर उस कोड को सेंट्रल कंट्रोल रूम में एसएमएस करेगा, तब जाकर यात्री की उस रिक्वेस्ट को ऑफ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image