26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेडमास्टर का आ गया महिला शिक्षिका पर दिल, धमकी देकर 6 सालों से लगातार करता आ रहा था दुष्कर्म फिर…

Rape of teacher: शिक्षिका से करता रहा 6 साल तक दुष्कर्म, महिला की शिकायत पर प्रधान पाठक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Rape of teacher: Headmaster raped teacher for 6 years continuously

हेड मास्टर का आ गया महिला शिक्षिका पर दिल, धमकी देकर 6 सालों से लगातार करता आ रहा था दुष्कर्म फिर...

बिलासपुर. हेड मास्टर द्वारा एक महिला शिक्षक के साथ दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है, हेडमास्टर का महिला शिक्षिका पर दिल आ गया और धमकी देकर लगातार 6 सालों से दुष्कर्म करता रहा, प्रधान पाठक पद का रौब दिखाकर आरोपी, महिला शिक्षाकर्मी का 6 साल तक शारीरिक शोषण(Rape of teacher) करता रहा। प्रधानपाठक से परेशान शिक्षिका ने आखिर में पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता पर सिविल लाइन पुलिस(BILASPUR POLICE) ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी प्रधानपाठक मोहन देव यादव पिता मंतराम यादव जब्बार गली नेहरु नगर निवासी एक महिला शिक्षिका को घर लाने व ले जाने का झांसा देकर उसे अपने झांसे में लिया। उसके बाद आरोपी ने पद का रौब दिखाते हुए महिला सहकर्मी से जबरिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा।

read more- जिसने भी सुनी rape की ये कहानी उसके मुंह से निकला- हे भगवान ये कैसा घोर कलयुग आ गया है

6 वर्षो से प्रताडि़त महिला सहकर्मी ने आखिर में प्रधानपाठक के खिलाफ मंगलवार को सिविल लाइन थाने पहुंच मामले की शिकायत(Rape of teacher) दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने मामले में आरोपी प्रधानपाठक मोहनदेव यादव को गिरफ्तार(Police arrested) कर न्यायालय में पेश कर जहां से उसे जेल दाखिल कराया गया है।

read more- साहब मैं इस बच्चे का बाप नहीं हूं, आप डीएनए टेस्ट करा लो, टेस्ट से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

प्रधान पाठक के खिलाफ महिला सहकर्मी ने पद का दुरुपयोग करते हुए दैहिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
कलीम खान, थाना प्रभारी सिविल लाइन