31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

२० जून को महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी

अपने भक्तों से मिलने रथ पर सवार होंगे महाप्रभु, जाएंगे मौसी के घर  

Google source verification

बिलासपुर. रेलवे क्षेत्र स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से आज २० जून को महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। महाप्रभु के साथ भव्य रथ पर बहन सुभद्रा व अग्रज बलराम भी सवार होंगे। रथ यात्रा निकालने से पहले सुबह मंगल आरती होगी। दोपहर नवग्रह पूजा व हवन आदि धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे।

इसके बाद अपराह्न ढाई बजे से महाप्रभु अपनी मौसी के घर जाने रथ पर सवार होंगे। रथयात्रा को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। महाप्रभु का ध्वज लहराने लगा है। छेरा पहरा की रस्म निभाई जाएगी जिसे नगर विधायक शैलेष पाण्डेय पूरी करेंगे।
20 जून को जगन्नाथ मंदिर से भगवान की रथ यात्रा निकलेगी। छेरा पहरा की परंपरा का पालन कर भक्त रथ का रस्सी खींचते हुए उन्हें नगर भ्रमण कराएंगे। बिलासपुर में रथयात्रा के लिए 16 फीट लंबा, 17 फीट ऊंचा और 12 फीट चौड़ा रथ तैयार किया गया है। रथ को खींचने के लिए 108 फीट लंबी रस्सी भी तैयार है। रंग रोगन और साज सजावट के साथ ये अब रथ यात्रा के लिए तैयार है। 20 जून को रेलवे क्षेत्र स्थित श्री मंदिर से रथयात्रा निकलकर तितली चौक, रेलवे स्टेशन, तार बाहर, गांधी चौक, तोरवा थाना काली मंदिर होते हुए उडिय़ा स्कूल में निर्मित गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगी। फिर ९वें दिन 28 जून को बहुड़ा यात्रा होगी। इसी रास्ते वापसी होगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8lvwqw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lvwqz
https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8lvwr0