
बिलासपुर . राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर की तकदीर न जाने किस कलम से लिखी गई है, कि यहां विकास के नाम पर बरसों से केवल खुदाई ही चल रही है। हाल ये कि शहर में खुदाई के लिए स्पर्धा सी छिड़ी हुई है। एक विभाग सड़क खोदकर गड्ढ़ों को भरकर तैयार हुआ नहीं, कि दूसरा विभाग फिर उसी सड़क पर खुदाई शुरू कर देता है। लिंकरोड पर ही महीनेभर तक सिंप्लेक्स ने खोदकर छोड़ दिया था। हाल में ही यहां कार्य पूर्ण कराकर इसकी पटाई करवाई, तो दूसरे दिन ही टेलीकॉम कंपनी ने फिर से इस सड़क को खोद डाला। इसी वजह से लोग हमारे शहर को 'खोदापुर' के नाम से पुकारने लगे हैं। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के दावे के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सीवरेज परियोजना का कार्य 9 साल पूर्व दिसंबर 2008 में शुरू कराया था। कार्यपूर्णता की अवधि 18 माह तय की गई थी, लेकिन 9 साल में भी परियोजना पूरी नहीं हो सकी। हाल ये कि ठेका कंपनी सिंप्लेक्स ने एक बार खुदाई की तो पाइप डालना ही भूल गई। अब उसी छूटी हुई पाइप लाइन को डालने के लिए फिर से लिंकरोड पर खुदाई करा दी गई।
करीब माह भर से खुदे गड्ढ़ों में जब एक बाइक सवार गिरा तब आनन-फानन में कार्य को पूर्ण कराकर रविवार को गड्ढ़ों को भरवाकर माह भर से बंद सड़क को आवागमन के लिए शुरू कराया गया। इसके बाद दूसरे ही दिन निजी टेलीकॉम कंपनी ने सीवरेज की बेतरतीब खुदाई से क्षतिग्रस्त केबल को सुधरवाने के लिए फिर उसी जगह सड़क पर श्रमिक लगाकर खुदाई शुरू करा दी। अत्याधुनिक तकनीक का दावा करने वाली टेलीकॉम कंपनी ने अब केबल सुधरवाने के लिए सड़क को खुदवा दिया।
फिर खुदेगी सड़क : अभी अमृत मिशन के लिए फिर से इस सड़क को खोदा जाना प्रस्तावित है। इसके पहले इसी सड़क को दो बार नाला निर्माण के लिए खोदा जा चुका है। यहां करीब साल भर से हाल ये कि शाम होते ही इस सड़क पर रोजाना जाम लग रहा है।
ये हैं हाईकोर्ट के निर्देश : सीवरेज कार्य के लिए बार-बार सड़कों की बेतरतीब ढंग से की जा रही खुदाई को लेकर हाईकोर्ट भी नाराजगी जाहिर कर चुका है। निर्देश है कि सभी विभाग आपस में तालमेल बिठाकर ठोस कार्ययोजना तय कर कार्य कराएं ताकि बार-बार सड़कों को न खोदना पड़े।
हाईकोर्ट ने खुदाई स्थलों में बेरीकेडिंग करके लाल झंडे लगवाने, खुदाई स्थल के साइड की सड़क को आवागमन के लिए छोड़कर किनारे ड्रम या टीन शेड लगाकर गढ्डे को ढंकवाने, खुदाई स्थल के पास रेडियम पट्टी और 'कार्य प्रगति' का बोर्ड लगवाने और खुदाई स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कराने निर्देश दिए थे। इसका पालन निगम प्रशासन व सिंप्लेक्स कंपनी द्वारा नहीं कराया जा रहा है।
इन स्थलों पर बार-बार हो रही खुदाई : लिंकरोड पर पाइप लाइन छूटने के कारण भूल सुधार के लिए दुबारा खुदाई की गई है।
तिलकनगर -में नेहरू चौक से लेकर देवकीनंदन चौक तक उसी स्थल पर तीन बार खुदाई कराई जा चुकी है।
मध्यनगरी - चौक से तेलीपारा मंदिर तिराहे तक तीन बार सीवरेज की पाइप डालने के लिए खुदाई की जा चुकी है।
गांधी चौक -तारबाहर रोड पर पहले सिंप्लेक्स कंपनी ने पाइप लाइन डालने के लिए खोदा और अब लोक निर्माण विभाग द्वारा फिर से बेस डालने की लिए खुदाई कराई जा रही है।
READ MORE : शिक्षाकर्मियों के पुनरीक्षित वेतनमान को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया यह बड़ा फैसला
मसानगंज - रोड पर डेढ़ साल पूर्व खुदाई की गई। उस समय काम बीच में अधूरा रह गया। अब दोबारा खुदाई की गई।
मुझे पता नहीं है : सीवरेज का कार्य पूर्ण कराने के बाद लिंकरोड पर आवागमन आरंभ करा दिया गया है। टेलीकॉम कंपनी ने फिर से केबल डालने के लिए खुदाई करा दी है, इस बारे में पता नहीं है। पता कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पीके पंचायती, कार्यपालन अभियंता नगर निगम बिलासपुर
Published on:
20 Dec 2017 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
