
बिलासपुर . पत्रिका डॉट कॉम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे में गुरुवार को पत्रिका कार्यालय में ट्रैफिक डीएसपी अनिल तिवारी से शहर की बड़ी समस्या ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के संबंध में जानकारी दी। डीएसपी तिवारी ने बताया कि नए आईजी दिपांशु काबरा ने जवाइन करते ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने शहर को 5 जोन में बांटकर 5 ट्रैफिक थाने शुरू किए हैं। सत्यम चौक के अलावा, कोतवाली थाना, तिफरा पुलिस चौकी, मंगला पुलिस चौकी और अजाक थाना सरकण्डा में नए थानों के साथ-साथ थानो में बल भी बढ़ाया गया है। प्रत्येक थाने में एक-एक टीआई और पुलिस कर्मियों की पदस्थापना की गई है। साथ ही एक-एक वाहन पेट्रोलिंग के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। थानेदारों को थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं चौक चौराहों पर पूर्व में एक-एक आरक्षक को तैनात किया जाता था। इसे बदलकर प्रत्येक चौक चौराहे में 4-4 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जाम व यातायात की समस्या होने पर संबंधित ट्रैफिक थाने के कर्मचारी पेट्रोलिंग वाहन से मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्थित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक थाने अभी भी बल की कमी है। यातायात व्यवस्था के साथ साथ वाहनों पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है। लगातार चलानी कार्रवाई और लोगों को ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने आउटर पेट्रोलिंग के साथ-साथ आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। नो एंट्री का पालन करने आरक्षक भारी वाहनों को बाइपास से डायवर्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओवर लोड वाहनों के खिलाफ आरटीओ विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हो सकें। उन्होंने कहा कि शहर में चल रही सीवरेज कार्य वाले स्थानों पर दुर्घटनाएं रोकने और यातायात व्यवस्थित करने एक-एक आरक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी।
Published on:
18 Jan 2018 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
