2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में लादकर ले जा रहे थे बेशकीमती सामान, ऊपर से कपड़ा उठाकर देखा तो सब रह गए दंग

अमरकंटक एक्सप्रेस में सागौन के सिलहट पकड़ाए तस्कर फरार (sagwan wood)

less than 1 minute read
Google source verification
sagwan wood smuggling in chhattisgarh

ट्रेन में लादकर ले जा रहे थे बेशकीमती सामान, ऊपर से कपड़ा उठाकर देखा तो सब रह गए दंग

बिलासपुर. गस्त के दौरान आरपीएफ के जवानों ने अमरकंटक एक्सप्रेस के विकलांग कोच में सागौन के 8 नग सिलहट लवारिश अवस्था में बरामद किया है। (smuggling in train) सागौन वन विभाग को सुपुर्द कर आरपीएफ तस्कर की तलाश कर करने का हवाला दे रही है। भोपाल से बिलासपुर आ रही अमरकटंक एक्सप्रेस 12854 बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेट फॉर्म 3 में पहुंची। गस्त पर लगे रेलवे सुरक्षाबल के जवान प्रधान आरक्षक पी यादव ने विकलांग कोच में पीले रंग की सीड़ी में बधे सामान को देखा। (sagwan wood price)

READ MORE - आरक्षक की पत्नी पर लगाया चारित्रिक लांछन, भाजपा नेता समेत 2 के खिलाफ एफआईआर

शंका होने पर आस-पास से लोगों से पूछताछ की लेकिन सामान का कोई वारिशान बल को नहीं मिला। पोस्ट लाकर जब कपड़े को हटाया गया तो उसमें सागौन के सिलहट रखे हुए थे। (sagon ka ped price) पुलिस ने लवारिश सिलहट का जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द किया है। जब्त सिलहट की कीमत लगभग साढे आठ हजार रुपए बताई जा रही है। मामलू हो की ट्रेन का स्टापेज पेंड्रारोड के बाद बेलगहना ही है। पूर्व में लकड़ी तस्करी के कई मामले सामने आ चुके है। अधिकांश मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। (wood smuggling in train)

READ MORE - राज्य में थोक के भाव हुए डिप्टी कलेक्टरों के तबादले, पंकज डाहिरे आएंगे बिलासपुर, देखें पूरी लिस्ट

गस्त के दौरान जवानों को अमरकंटक एक्सप्रेस के विकलांग कोच में सागौन के सिलहट बरामद हुआ है। मामले में जांच के बाद सिलहट वन विभाग को सौंपा गया है। सिलहट कौन लेकर आ रहा था इसकी जांच की जा रही है।
दिलीप बस्तिया, पोस्ट प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, बिलासपुर

READ MORE - कुत्ता काटने के बाद यह गाय मचाने लगी बवाल 3 घंटे में दर्जनों को उठाकर पटका फिर हो गई धराशाई