
ट्रेन में लादकर ले जा रहे थे बेशकीमती सामान, ऊपर से कपड़ा उठाकर देखा तो सब रह गए दंग
बिलासपुर. गस्त के दौरान आरपीएफ के जवानों ने अमरकंटक एक्सप्रेस के विकलांग कोच में सागौन के 8 नग सिलहट लवारिश अवस्था में बरामद किया है। (smuggling in train) सागौन वन विभाग को सुपुर्द कर आरपीएफ तस्कर की तलाश कर करने का हवाला दे रही है। भोपाल से बिलासपुर आ रही अमरकटंक एक्सप्रेस 12854 बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेट फॉर्म 3 में पहुंची। गस्त पर लगे रेलवे सुरक्षाबल के जवान प्रधान आरक्षक पी यादव ने विकलांग कोच में पीले रंग की सीड़ी में बधे सामान को देखा। (sagwan wood price)
शंका होने पर आस-पास से लोगों से पूछताछ की लेकिन सामान का कोई वारिशान बल को नहीं मिला। पोस्ट लाकर जब कपड़े को हटाया गया तो उसमें सागौन के सिलहट रखे हुए थे। (sagon ka ped price) पुलिस ने लवारिश सिलहट का जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द किया है। जब्त सिलहट की कीमत लगभग साढे आठ हजार रुपए बताई जा रही है। मामलू हो की ट्रेन का स्टापेज पेंड्रारोड के बाद बेलगहना ही है। पूर्व में लकड़ी तस्करी के कई मामले सामने आ चुके है। अधिकांश मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। (wood smuggling in train)
गस्त के दौरान जवानों को अमरकंटक एक्सप्रेस के विकलांग कोच में सागौन के सिलहट बरामद हुआ है। मामले में जांच के बाद सिलहट वन विभाग को सौंपा गया है। सिलहट कौन लेकर आ रहा था इसकी जांच की जा रही है।
दिलीप बस्तिया, पोस्ट प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, बिलासपुर
Published on:
30 Jul 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
