5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल खुला,लेकिन छप्पर नहीं, अधूरे निर्माण से शिक्षकों के साथ -साथ विद्यार्थी हो रहे हलाकान, प्रार्थना के बाद बच्चों को भेजा जा रहा घर

  बिलासपुर-सकरी. सीएम भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की साख पर नगर निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारी बट्टा लगा रहे हैं। सकरी स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल खुल तो गया है लेकिन यहां की छप्पर उड़ गई है। अधूरे निर्माण के कारण शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थी और उनके अभिभावक हलाकन हो रहे हैं। स्कूल बनाने जिस ठेकेदार को काम दिया गया है उसकी लापरवाही के कारण सरकार की महत्वपूर्ण योजना को पलीता लग रह रहा है।

3 min read
Google source verification
स्कूल खुला,लेकिन छप्पर नहीं, अधूरे निर्माण से शिक्षकों के साथ -साथ विद्यार्थी हो रहे हलाकान, प्रार्थना के बाद बच्चों को भेजा जा रहा घर

स्कूल खुला,लेकिन छप्पर नहीं, अधूरे निर्माण से शिक्षकों के साथ -साथ विद्यार्थी हो रहे हलाकान, प्रार्थना के बाद बच्चों को भेजा जा रहा घर




सीएम बघेल ने सकरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्वालय को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पहली से बारहवीं तक एवं हिन्दी माध्यम छठवी से बारहवीं खोलने की घोषणा की थी। यहां शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इसे शुरू करने का निर्देश जारी किए गए थे। भवन निर्माण के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई थी और डीएमएफ मद से 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दे दी गई थी। नगर निगम को यहां निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एजेंसी बनाया गया है। विद्यालय प्रशासन ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के लिए 12 कक्ष,स्टाफ रूम ,लैब,बाथरूम इसी तरह हिंदी माध्यम के लिए भी लगभग 20 कमरे एवं स्टाफ रूम की आवश्यकता बताई थी, जिसके बाद निगम ने टेंडर जारी किया और शिवा कस्ट्रक्सन को निर्माण पूरा करने ठेका और वर्क आर्डर जारी कर दिया गया। ठेकेदार ने काम तो शुरू किया , लेकिन धीमी गति के कारण काम समय पर पूरा नहीं हो गया। इस बीच 26 जून को स्कूल भी खुल गए। इधर स्कूल में आधूरे निर्माण कार्य के कारण पिछले 4 दिनों से बच्चे स्कूल तो आ रहे हैं, लेकिन बच्चों को प्रार्थना करने के बाद घर भेजा जा रहा है।

भर्ती प्रक्रिया पूरी, लेकिन स्कूल में छप्पर तक नहीं
विद्यालय प्रशासन ठेकेदार के सुस्त निर्माण से हैरान परेशान है शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है ,लेकिन अभी तक निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है वर्तमान में सिर्फ 9 कमरों का रिनोवेशन किया गया है उसमे भी एक रूम को लैब बना दिया गया है इसी तरह नव निर्माण की बात करे तो ऊपर में सिर्फ चार कमरे बनाया जा रहा है वो भी अभी निर्माणाधीन स्थिति में है पुराने कमरों को ही रिनोवेशन कर टाइल्स, फाल सीलिंग कर साजो - सामान से सजाया जा रहा है यहां तक न ही बाथरूम का निर्माण किया गया है और न ही स्टाफ कक्ष बनाया गया है । स्कूल में लगा छप्पर भी आंधी में उड़ गया है।


आपत्ति और शिकायत का भी असर नहीं

विद्यालय प्रशासन ने निर्माण की सुस्त गति को लेकर कई बार ठेकेदार और निगम के अधिकारियों से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है ,लेकिन न ही निगम ने इनकी सुध ली और न ही ठेकेदार ने ही निर्माण की गति को बढ़ाया शिक्षा सत्र शुरू हो जाने एवं बच्चो के विद्यालय में आने पर हैरान परेशान प्राचार्या ने जिला शिक्षा अधिकारी से समस्याओं की जानकारी देते हुए र विद्यालय संचालन के लिए मार्गदर्शन देने पत्र भेजा है।
निर्माण में खिलवाड़
सकरी में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के लिए बचन बाई बाल सुंदर उच्चतर विद्यालय के पुराने कमरों को रिनोवेट किया जा रहा है कुछ दिनों पूर्व हल्के हवा के थपेड़े से इन्ही 6 कमरों का सीट (छप्पर) उड़ गया था इसे फिर से तैयार कर फाल सीलिंग की तैयारी की जा रही है ऐसे में समझा जा सकता है की बजट के बाद भी पुराने जीर्ण शीर्ण कमरों को सजाकर बच्चो के सुरक्षा के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है।

अब तक 5 सौं से अधिक बच्चों का दाखिला, लेकिन सभी परेशान


भवन नही होने से प्रार्थना कर वापस लौट रहे बच्चे:- अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पहली से बारहवीं तक कुल 6 सौ सीट उपलब्ध है जिसमे लगभग 5 सौ बच्चो का एडमिशन हो चुका है इसी तरह हिन्दी माध्यम में बच्चो की संख्या अधिक है छठवी से बारहवी तक लगभग 1 हजार बच्चे प्रवेश ले चुके है अब शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद बच्चे जब विद्यालय पहुंच रहे है तो संख्या अधिक होने के कारण बच्चो को प्रार्थना करवा कर उन्हे उनके यूनिफार्म आदि की जानकारी दे कर घर भेजा जा रहा है।पढाई नहीं होने के कारण बच्चे लगातार परेशान हो रहे हैं।

डेढ़ महीने में भी नहीं बना पाए 4 कमरे
ठेकेदार द्वारा डेढ़ माह पूर्व कार्य शुरू किया गया है जिसमे अभी तक सिर्फ 9 कमरों के रिनोवेशन का काम हुआ है । पहली मंजिल में चार कमरे बनाए जा रहे है वो भी निर्माणाधीन हैं। न बाथरूम बना है और न ही स्टाफ रूम । ऐसे में निगम के जिम्मेदार अभी और डेढ़ महीना लगने की बात कह रहे है निगम अधिकारियों के द्वारा अगस्त तक कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में बड़ा सवाल यह है की उन बच्चो का क्या होगा जो अच्छी शिक्षा की बाट जोहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की ओर टकटकी लगाए देख रहे है बच्चो के परिजन भी इसे लेकर चिंतित है।


प्राचार्य छुट्टी पर हैं
मैने कल ही प्राचार्य का प्रभार लिया है ।प्राचार्य द्वारा डीईओ सर से पत्र व्यवहार कर मार्गदर्शन मांगा गया है वास्तव में भवन अनुपलब्धता के कारण विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है।

डॉ. राजकुमार तिवारी
प्रभारी प्राचार्य ,आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय सकरी

9 कमरों का कार्य पूर्ण हो चुका है 4 कमरे निर्माणाधीन है जल्द कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
शिवा गेंदले

निर्माण ठेकेदार


डेढ़ माह पहले कार्य शुरू किया गया था और कार्य जारी है अभी लगभग डेढ़ माह का समय और लग सकता है जल्द से जल्द निर्माणकार्य पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।
केके सोनी सहायक यंत्री

नगर निगम, जोन नंबर-1


वर्तमान में स्कूलों में शाला प्रवेश चल रहा है। अभी बच्चों को पुस्तकें दी जानी है। स्कूल का निर्माण जारी है। स्कूल में प्रार्थना के बाद बच्चों को घर भेजे जाने की जानकारी नहीं है। ऐसा हो रहा है तो दो शिफ्ट में बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी।

डीके कौशिक
जिला शिक्षा अधिकारी