29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसईसीआर मेंस यूनियन ने मनाया मजदूर दिवस

रेलवे कामगार मजदूर यूनियम का आयोजन टिकरापारा गुजराती समाज भवन में किया गया।

2 min read
Google source verification
labour day

बिलासपुर . अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रेलवे क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मजदूरों से जुड़ी समस्याओं पर शासन से मिलने वाली सहायता, जागरुकता के अभाव में उन तक न पहुंचने वाली योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई। साथ ही मजदूरों को भोजन भी कराया गया। रेलवे कामगार मजदूर यूनियम का आयोजन टिकरापारा गुजराती समाज भवन में किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी मजदूरों को दी गई।
सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अनेकों योजनाए केन्द्र और राज्य शासन चला रही है। छत्तीसगढ़ में कर्मकार अधिनियम के तहत दिहाड़ी मजदूरों के लिए अनेकों योजनाएं चल रही है़। जानकारी के अभाव में मजदूर इनका लाभ नहीं उठा पा रहे। सांसद ने रेलवे माल गोदामों के मजदूरों को विश्राम गृह, भोजन, पानी और शौचालय जैसी मौलिक सुविधा मिल सके इसके लिए प्रयास करने की बात भी कही। विशाल रेल कामगार मजदूर सम्मेलन में असंगठित मजदूरों की वर्तमान स्थिति पर व्याखान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रेसक्लब सचिव विश्वेश ठाकरे, अभय नरायण राय, अटल श्रीवास्तव, महेश दुबे, शेख गफ्फार, प्रशांत सिंह, तेजिंदर सिंह बाली, राम सिंह यादव, मायादास मानिकपुरी, ऋषि पाण्डेय, धर्मेंद्र शर्मा अजय राव काले, नागेन्द्र राय और रेल कामगार यूनियन के पदाधिकारी, अधिकारी और मजदूर बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सरकार मजदूरों के साथ-हर्षिता पांडेय : एसईसीआर मेंस यूनियन के साथ अन्य श्रमिक संघों ने रेलवे स्टेशन गेट नम्बर 4 गार्ड वे ड्राईवर लॉबी के समक्ष मजदूर दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हर्षिता पाण्डेय महिला आयोग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन ने मजदूरों को देश की रीढ़ बताते हुए जरूरत पडऩे पर हर संभव सरकार से मिलने वाली सुविधाएं मजदूरों को दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथि शैलेश पाण्डेय प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने सिस्टम में परिवर्तन लाते हुए मजदूरों के हक की लड़ाई में योगदान देने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में वी. रामाराव एमआईसी सदस्य, शिवा मिश्र कांग्रेस नेता, नागेश्वर मिश्र, रवि बेनर्जी, जय प्रकाश संयुक्त महामंत्री मेंस यूनियन और मजदूर भारी संख्या में उपस्थित थे।
यूथ पावर एसोसिएशन ने मजदूरों को किया सम्मानित : यूथ पावर एसोयिएशन के पदाधिकारियों ने जय प्रकाश और अंकित श्रीवास के मजदूर दिवस पर मजदूरी करने वाले मजदूरों को उनके कार्यस्थल पर जाकर बधाई दी।
भारतीय कामगार सेना ने मजदूरों को बांटे फल : भारतीय कामगार सेना ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में काम करने वाले मजदूरों के साथ मजदूर दिवस मनाया और उन्हें फलों का वितरण किया।
मेंस यूनियन ने निकाली बाइक रैली : मेंस यूनियन ने मजदूर दिवस पर बाइक रैली का आयोजन किया। इसमें सभी विभाग के 300 रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली मंडल कार्यालय के सामने से होकर सभी रेलवे कॉलोनी का भ्रमण करते स्टेशन के क्रू लॉबी पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।