scriptSeeing the wife in the arms of the son-in-law, then stabbed him death | पत्नी को दामाद की बाहों में देखकर पति के उड़े होश, फिर टंगिया से वार कर मार डाला | Patrika News

पत्नी को दामाद की बाहों में देखकर पति के उड़े होश, फिर टंगिया से वार कर मार डाला

locationबिलासपुरPublished: May 12, 2023 07:30:45 pm

Chhattisgarh news: : बिलासपुर के जूनापारा तखतपुर के बुगगुड़वापारा में पति ने अपनी पत्नी व दामाद को खेत में संदिग्ध हालत में देख लिया। गुस्से में उसने उन पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया।

file photo

Bilaspur crime news: बिलासपुर के जूनापारा तखतपुर के बुगगुड़वापारा में पति ने अपनी पत्नी व दामाद को खेत में संदिग्ध हालत में देख लिया। गुस्से में उसने उन पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। इससे पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.