कवर्धाPublished: May 12, 2023 06:53:13 pm
चंदू निर्मलकर
Chhattisgarh news: कबीरधाम में चार नक्सल संगठन मौजूद है जिसके कमाण्डर, सचिव सहित 15 ईनामी नक्सली सक्रिय हैं। इन 15 नक्सलियों पर ही कुल 1 करोड़ 8 लाख रुपए के ईनाम घोषित हैं। जिला पुलिस टीम ईनामी नक्सलियों के (Naxalite news) पोस्टर सभी नक्सल क्षेत्रों में चस्पा किए हैं, ताकि ग्रामीण सतर्क रहे और नक्सलियों की जानकारी मिल सके। वैसे जिला पुलिस नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए अधिक प्रेरित कर रही है।
Kawardha news: कवर्धा के कबीरधाम जिला पहले की तरह आज भी शांत है, लेकिन केवल मैदानी क्षेत्र। जंगलों की स्थिति अब काफी बदल चुकी है। जंगलों में न जाने कब गोलियां चल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि जिले में नक्सली संगठन सक्रिय हैं।