scriptWife did not give money to drink alcohol, then husband throat crime | शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिया रुपए तो पति ने चाकू से रेत डाला गला, हालत नाजुक | Patrika News

शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिया रुपए तो पति ने चाकू से रेत डाला गला, हालत नाजुक

locationकवर्धाPublished: May 12, 2023 06:29:06 pm

Kawardha news: कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के साल्हेवारा गांव में शराबी पति ने पत्नी की हत्या करने चाकू से गला रेत दिया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए घायल को रेफर कर दिया।

file photo

Kawardha news: कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के साल्हेवारा गांव में शराबी पति ने पत्नी की हत्या करने चाकू से गला रेत दिया। खून से लथपथ महिला जैसे-तैसे जान बचाने घर से बहार भागी और पड़ोसी इकठ्ठा हो गए तब महिला की जान बच पाई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.