22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: रेत घाट में दो गुटों में खूनी संघर्ष, अचानक चल गई गोली, घायल बोला- गलती से हुआ फायर… मची अफरा-तफरी

CG News: बिलासपुर जिले के अरपा नदी में अवैध रेत उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा क्षेत्र के लमेर रेत घाट में रेत माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया।

2 min read
Google source verification
CG News: रेत घाट में दो गुटों में खूनी संघर्ष, अचानक चल गई गोली, घायल बोला- गलती से हुआ फायर… मची अफरा-तफरी

CG News: बिलासपुर जिले के अरपा नदी में अवैध रेत उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा क्षेत्र के लमेर रेत घाट में रेत माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। 5 मई को रेत के अवैध खनन को लेकर गिरजा शंकर यादव उर्फ दीपक और छबि यादव के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते गोलीबारी तक पहुंच गया।

छबि यादव ने कट्टे से फायर कर दिया, जिससे गोली गिरजा शंकर के पैर में जा लगी। घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने इसे एक्सीडेंटल फायरिंग बताया है और किसी विवाद से इनकार किया है, लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं रेत माफियाओं की बढ़ती दबंगई और प्रशासन की नाकामी को उजागर कर रही हैं।

यह भी पढ़े: तुम कौन होते हो हमें रोकने वाले, तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे… सरपंच ने ट्रैफिक पुलिस को दी जान से मारने की धमकी, मचा बवाल

सवाल: जंगल में पिस्तौल कहां से आईं, घायल कर रहा गुमराह, पुलिस बता रही एक्सीडेंटल फायरिंग

एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के अनुसार घायल गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि 5 मई की शाम करीब 6 बजे वह अपने दोस्त दीपक रजक के साथ गांव में ही घूम रहा था। गांव में ही दीनू भोई की दुकान के पास दोनों को उनका दोस्त छबि यादव मिला। बातचीत के दौरान छबि ने अपने दोस्तों को एक पिस्तौल दिखाई।

बताया कि उसे यह जंगल में मिली है। यह गिरजाशंकर और दीपक रजक को नकली लगी। बातों ही बातों में छबि के हाथ से ही दुर्घटनावश पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और गोली गिरजाशंकर के बाएं पैर पर लगी। घायल गिरजाशंकर वर्तमान में खतरे से बाहर है। पुलिस ने छबि यादव की निशानदेही पर पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि छबि यादव के पास पिस्तौल कहां से आई। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है।