24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेंढक निकाल रहा बेटा कुएं में गिरा, बचाने कूदा पिता, दोनों की हो गई मौत

Bilaspur News: सीपत क्षेत्र के ग्राम ऊनी निवासी कैलाश गोस्वामी (40 वर्ष) पेशे से ड्राइवर थे। उन्होंने अपने घर के पीछे बाड़ी में एक रिंगवाला कुआं बनवाया था।

2 min read
Google source verification
करंट या डूबने से मौत की आशंका (फोटो सोर्स- पत्रिका)

करंट या डूबने से मौत की आशंका (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: सीपत क्षेत्र के ग्राम ऊनी निवासी कैलाश गोस्वामी (40 वर्ष) पेशे से ड्राइवर थे। उन्होंने अपने घर के पीछे बाड़ी में एक रिंगवाला कुआं बनवाया था। पिछले कुछ समय से कुएं की सफाई नहीं होने के कारण उसमें सड़ांध आ रही थी और कई मरे हुए मेंढक दिखाई दे रहे थे। सोमवार शाम करीब 5 बजे उनका बेटा अंशु गोस्वामी (14 वर्ष), जो कि 9वीं कक्षा का छात्र था, कुएं से मेंढक निकालने की कोशिश करने लगा।

इसी दौरान अंशु का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर पड़ा। बेटे को गिरते देख कैलाश ने उसे बचाने कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन कुएं की गहराई और उसमें मौजूद पानी के कारण दोनों ही बाहर नहीं निकल सके। कुएं की गहराई लगभग 25 फीट है और उसमें लगभग 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत सीपत थाना पुलिस को सूचना दी। शाम 7 बजे के करीब पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मां को नहीं थी हादसे की भनक

घटना के समय कैलाश की पत्नी घर के भीतर आराम कर रही थीं। जैसे ही ग्रामीणों ने शोर मचाया और मौके पर भीड़ जमा हुई, तब जाकर उन्हें इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली। बेटे और पति दोनों की एक साथ मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में भी इस हादसे के बाद मातम का माहौल है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी जांच

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर तीन संभावित कारण सामने आ रहे हैं। कुएं में मौजूद जहरीली गैस, करंट का प्रभाव या फिर सीधे डूबने से मौत। इनमें से किसी एक वजह के चलते दोनों की सांसें थम गईं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।