2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसे कर रहे हों एहसान, ऐसे बना रहे सड़क, नीचे धंसे घर

जिस ढंग से सड़क बनाई जा रही है, उससे यहां के रहवासियों के मकान और दुकानें डेढ़ से दो फीट नीचे आ गई हैं।

2 min read
Google source verification
road nirman

बिलासपुर . निगम प्रशासन अब शहर के दूसरे इलाकों में भी बारिश के दिनों में बाढ़ लाने की तैयारी कर रहा है। नेहरू नगर-बलराम टॉकिज रोड पर घरों व संस्थानों से डेढ़-दो फीट ऊंची सड़क बनाई जा रही है। विद्यानगर के लोग इस समस्या से पहले ही परेशान हैं। हर साल बारिश में घर व संस्थानों के भीतर पानी घुस जाता है। अब नेहरू नगर इलाके में भी यही हाल हो सकता है। जोन क्रमांक 1 में संजय तरण पुष्कर से मंदिर चौक जरहाभाठा तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। जिस तरह से काम चल रहा है, उससे ये लग रहा कि निगम के इंजीनियरों की इंजीनियरिंग यहां फिर फेल हो गई है। निगम के जिम्मेदार इंजीनियर फिर से इस रोड को दूसरा विद्यानगर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिस ढंग से सड़क बनाई जा रही है, उससे यहां के रहवासियों के मकान और दुकानें डेढ़ से दो फीट नीचे आ गई हैं। इससे बारिश के दौरान सड़क का पानी बहते हुए सीधे घरों और संस्थानों में घुसेगा। जलभराव के संकट से पहले ही जूझ रहे यहां के रहवासियों ने अपने घरों की देहरी के सामने ईंट की दीवार खड़ी कर रखी है, सड़क और ऊंची हुई तो दीवार और ऊंची करनी पड़ेगी।
READ MORE : कोल परिवहन में लगे वाहनों से 11 माह में गई 267 की जानें, क्या है वजह

IMAGE CREDIT: patrika

सड़क बनवाई जाएगी : क्या निगम के इंजीनियरों को यह खामी दिखाई नहीं देती कि सड़क घर से ऊंची हो गई है। लोगों के घरों और संस्थानों में पानी घुसेगा। सड़क को खुदवाकर बेस बनाकर सड़क बनवाई जानी चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
एसके मिनोचा, निवासी, संजय तरण पुष्कर, रोड
घरों में घुसेगा पानी : कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निरीक्षण में आए जोन प्रभारी कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती से आग्रह कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया। बारिश हुई तो घरों और संस्थानों में पानी घुसेगा।
वाहिद अली, सीमेंट व्यवसायी
READ MORE : सीएम से लेकर विधायकों तक की किस्मत पत्रिका की मतपेटियों में बंद

IMAGE CREDIT: patrika

सुविधा को ध्यान दिया जाएगा : सड़क ऊंची होने से दिक्कत तो है, बारिश का पानी घरों में घुसेगा। बाहर रहते हैं इसलिए शिकायत नहीं की। निवेदन करेंगे कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर सड़क निर्माण कराया जाए।
अरूण कुमार, रहवासी, नेहरू नगर, गणेश चौक रोड

READ MORE : पार्षदों ने मना किया फिर भी बंट गए घटिया क्वालिटी के डस्टबिन