27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को नहीं मिल रहा ऑनलाइन आवेदन, विरोध स्वरूप छात्रों ने किया विवि का घेराव

 बिगड़े हालात को 24 घंटे के अंदर सुधारने के लिए कहा गया 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Dec 22, 2016

bilaspur univercity

colleage

बिलासपुर. छात्रों को परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने का आदेश जारी कर बिलासपुर विश्विद्यालय की वेबसाइट पर फार्म उपलब्ध नहींं करवा पा रहा है जिसके कारण कारण छात्रों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन द्वारा विश्विद्यालय का घेराव किया गया ।

कुलपति व कुलसचिव की अनुपस्थिति में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंप 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर फार्म उपलब्ध कराने की मांग किया है। छात्रों की भीड़ देख पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बिलासपुर विश्वविद्यालय में 16 दिसम्बर से छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए आदेश जारी किया गया था । परन्तु अब तक विश्विद्यालय की वेबसाइट में परीक्षा फार्म उपलब्ध नही कराया गया है जिसके कारण सभी छात्र- छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


पिछले एक सप्ताह से छात्र फार्म के लिए कम्प्यूटर दुकान में भटक रहे हैं। लेकिन ऑनलाइन फार्म कहीं नहीं मिल रहा है। छात्र नेता अजीत सिंह ने कहा विश्वविद्यालय ने बिना किसी तैयारी के परीक्षा आवेदन को ऑनलाइन भराने का आदेश दिया है जिससे छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा बुधवार को विश्वविद्यालय प्रबधन को चेतावनी देते हुए बिगड़े हालात को 24 घंटे के अंदर सुधारने के लिए कहा गया है। स्थिति नहीं सुधारी गईतो विश्वविद्यालय के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।



आज के इस आंदोलन में छात्र नेता अजीत सिंह, हर्ष सिंह विवि सचिव मनीष मिश्रा, रूपेंद्र सिंह, योगेश पांडेय, आतिश पटवा अविनाश नायक, महेंद्र कश्यप, प्रतीक शर्मा, नीरज गोश्वामी, देवेंद्र साहू, हरीश पांडेय, देवेंद्र देवांगन, शिवार्चन ठाकुर, संदीप सिंह, रघु सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

ये भी पढ़ें

image