
Swine Flu in Bilaspur: जिले में जुलाई माह से अब तक स्वाइन फ्लू के 85 संक्रमित मिल चुके। इसमें 46 मरीज जो शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे या फिर होमआइसोलेशन में थे ठीक हो चुके हैं। जबकि इस संक्रमण से जिले के 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 37 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
वहीं जांजगीर में 15 दिन पहले स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक मरीज की बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसकी मौत हो गई थी। कोरिया में दो सप्ताह में 3 पॉजिटिव, 2 संदिग्ध मिले हैं। जिसमें 2 की मौत हो चुकी है। सरगुजा संभाग में स्वाइन फ्लू अब तक दो मरीज की मौत हो चुकी है।
Swine Flu: दुर्ग जिला अस्पताल व राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए कोई नहीं पहुंच रहा। बालोद व बेमेतरा की भी यही स्थिति है। कवर्धा सीएमएचओ डॉ. बीएल राज के अनुसार शासन से स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है।
दूसरी ओर बस्तर में अलर्ट जारी किया गया है और 30 बेड का वार्ड तैयार किया गया है। मेकाज में जांच व इलाज की व्यवस्था की गई है।
बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
Published on:
29 Aug 2024 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
