11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक को धमकी देने वाला आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार, 20 लाख रुपए की फिरौती मांगा था…

Bilaspur News: पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से फिरौती की मांग करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से धरदबोचा।

2 min read
Google source verification
पूर्व विधायक को धमकी देने वाला आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

पूर्व विधायक को धमकी देने वाला आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से फिरौती की मांग करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से धरदबोचा। आरोपी ने पूर्व विधायक की परिचित महिला की दिल्ली में अध्ययनरत बेटी को अगवा करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

मामला 25 जून का है, जब पूर्व विधायक शैलेष ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर परिचित महिला की बेटी को अगवा करने की धमकी दी और इसके बदले 20 लाख रुपए की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन, डीएसपी रोशन आहुजा और थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। नकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी का लोकेशन उत्तरप्रदेश बता रहा था। लिहाजा टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई। इस बीच वाराणसी और प्रयागराज की पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से प्रयागराज रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधुबनी बिहार निवासी बच्चू झा उर्फ बबुआ पाण्डेय उर्फ बच्चा यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े: मैं दोषी नहीं हूं… लिखकर फांसी के फंदे पर झूला सस्पेंड पटवारी, भारतमाला प्रोजेक्ट में फर्जीवाड़ा का था आरोप

विधायक की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व विधायक पांडेय की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उससे बातचीत बंद हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर उसने यह गंभीर अपराध करने की योजना बनाई। आरोपी ने युवती को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हुए पूर्व विधायक शैलेश से फिरौती मांगी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई जारी है।