30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से बचने के लिए ट्रेलर के पीछे छिपा मजदूर, उसी समय ड्राइवर ने चला दी गाड़ी , दबकर दर्दनाक मौत

Accident in Chhattisgarh : एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा हुआ। बारिश से बचने के लिए ट्रेलर के पीछे छिपे युवक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
बारिश से बचने ट्रेलर के पीछे छिपा मजदुर, उसी समय ड्राइवर ने चला दी गाडी, दबकर दर्दनाक मौत

बारिश से बचने ट्रेलर के पीछे छिपा मजदुर, उसी समय ड्राइवर ने चला दी गाडी, दबकर दर्दनाक मौत

कोरबा. एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा हुआ। बारिश से बचने के लिए ट्रेलर के पीछे छिपे युवक की मौत हो गई। युवक कुसमुंडा खदान में एक कोल लिफ्टर के लिए काम करता था।घटना से नाराज लोगों कुसमुंडा सतर्कता चौक पर हंगामा किया। मृत युवक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। बुधवार को मौसम ने करवट ली।

यह भी पढें : Weather Update : फिर से एक्टिव होगा monsoon, होगी ताबड़तोड़ बारिश, imd का पूर्वानुमान

शाम चार बजे तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में काम करने वाला युवक विनय कुमार पास में खड़ी ट्रेलर के नीचे छिप गया। थोड़ी देर बाद चालक ने ट्रेलर को स्टार्ट किया और गाड़ी को पीछे किया। इस बीच विनय पर ट्रेलर का पहिया चढ़ गया। उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग नाराज हो गए। लोग कुसमुंडा के सतर्कता चौक पर पहुंचे। कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों को रोककर हंगामा किया।

यह भी पढें : CG Vyapam : आईटीआई परीक्षा के जारी हुए नतीजे, इस वेबसाइट पर जाकर फटाफट चेक करें अपना रिजल्ट

मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग किया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराया। कानूनी कार्रवाई के बाद और मुआवजा राशि दिलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

कोल लिफ्टर के काम करता था विनय

घटना कुसमुंडा खदान के कोल स्टॉक नंबर- 29 में हुई। इस स्टॉक से कोल लिफ्टर कोयले का उठाव करते हैं। अलग- अलग गाड़ियों में भरकर ऑयरन, स्पंज आयरन, स्टील या अन्य उद्योगाें को भेजते हैं। विनय कुमार भी एक कोल लिफ्टर के लिए काम करता था।

यह भी पढें : शादी डॉट कॉम पर किया युवती से संपर्क, खुद को NRI डॉक्टर बताकर फंसाया प्यार में, फिर किया ये काम

बुधवार की सुबह कोयला उठाने के लिए खदान पहुंचा था। वह अपनी कंपनी के लिए कोयले का उठाव करा रहा था। इस बीच बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए विनय ट्रेलर के पीछे जाकर नीचे बैठ गया। इस बीच ट्रेलर चालक ने गाड़ी को पीछे कर दिया। इससे विनय की मौत हो गई।