28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द लाइट मूवी बिलासपुर में 15से

परमात्मा अवतरण का संदेश व महिला सशक्तिकरण को लेकर ब्रह्माकुमारीज द्वारा ‘द लाइट- एक आंतरिक यात्रा’ एनीमेटेड मूवी का निर्माण किया गया है ।यह फिल्म रामा मैग्नेटो मॉल में 15 मार्च को आ रही है 21 मार्च तक चलेगी।

2 min read
Google source verification
The Light Movie in Bilaspur from 15 march

The Light Movie in Bilaspur from 15 march

बिलासपुर परमात्मा अवतरण का संदेश व महिला सशक्तिकरण को लेकर ब्रह्माकुमारीज द्वारा ‘द लाइट- एक आंतरिक यात्रा’ एनीमेटेड मूवी का निर्माण किया गया है ।यह फिल्म रामा मैग्नेटो मॉल में 15 मार्च को आ रही है 21 मार्च तक चलेगी। फिल्म ९० मिनट की है। यह जानकारी देते हुए टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर गॉडलीवुड स्टूडियो के डायरेक्टर ब्रह्माकुमार हरिलाल भाई जी एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत सरकार हैं। विगत एक मार्च को यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हुई है।
हमारे इस फिल्म का पहला शो और कुछ अन्य शो फूल बुक हो चुके हैं बाकी की बुकिंग रामा मैग्नेटो मॉल में करा सकते हैं। बिलासपुर में पहले शो का शुभारम्भ शुक्रवार सुबह नौ बजे शहर के गणमान्य अतिथियों एवं टिकरापारा, राज किशोर नगर एवं ब्रह्माकुमारी? सेवाकेन्द्र से जु?े अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

इस फिल्म को लेकर संस्था से जु?े सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों में, जिन्होंने भी इस फिल्म का ट्रेलर देखा है - उन्हें बहुत उत्सुकता है। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध है।

*बहुत खुशी की बात ये है कि परमात्मा की मदद से भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जी ने इस एनीमेटेड फिल्म को इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इण्डिया में स्थान दिया है* क्योंकि इससे पहले केवल रील फिल्मों को ही स्थान मिलता था।

आठ वर्ष पूर्व इस फिल्म की शुरूआत का संकल्प ब्रह्माकुमारी? के मैनेजमेन्ट कमिटी ने लिया था उस समय इस फिल्म का नाम भागीरथ रखा गया था किन्तु इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से बाद में इसे ‘द लाइट’ नाम दिया गया और संस्था के पदाधिकारियों ने इस फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी संस्था के गॉडलीवुड स्टूडियो को सौंपी।

*इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य सभी को सत्यता की राह दिखाना और महिलाओं का सशक्तिकरण करना है।* ब्रह्माकुमारी? द्वारा भी पिछले अठासी वर्षों से महिला सशक्तिकरण एवं परमात्मा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य चल रहा है।