scriptThe names of these fighters including Siraj-Dhiraj of Dharamjaygarh ha | Independence Day 2023: आजादी की लड़ाई लड़ने वालें इन सेनानियों के नाम हो चुके हैं गुम, अब इनकी यादों पर लगेंगे हर बरस मेले | Patrika News

Independence Day 2023: आजादी की लड़ाई लड़ने वालें इन सेनानियों के नाम हो चुके हैं गुम, अब इनकी यादों पर लगेंगे हर बरस मेले

locationबिलासपुरPublished: Aug 14, 2023 05:33:38 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Independence Day 2023: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

Independence Day 2023
आजादी की लड़ाई लड़ने वालें इन सेनानियों के नाम हो चुके हैं गुम
Independence Day 2023 बिलासपुर पत्रिका@ आलोक मिश्रा/ चूड़ामणि साहू। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। रायगढ़ जिले के सिराज सिंह, धिराज सिंह और बिलासपुर जिले के कुंज बिहारी लाल अग्निहोत्री पर ये पंक्तियां सटीक नहीं बैठती है। इन लोगों की कहानी, फोटो तो दूर उनका नाम तक गुम हो चुका है। बहुत खंगालने पर केवल सरकार का गजेटियर ही इसकी गवाही देता है कि इन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.