scriptBastar's Nazima hoisted India's flag in Dubai Open International | छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने दुबई ने लहराया भारत का परचम, बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल | Patrika News

छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने दुबई ने लहराया भारत का परचम, बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

locationजगदलपुरPublished: Aug 14, 2023 05:00:33 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Jagdalpur News: दिल्ली में आयोजित चैम्पियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। चैम्पियनशिप में वह छत्तीसगढ़ से अकेली प्रतियोगी खिलाड़ी रही हैं।

Bastar's Nazima hoisted India's flag in Dubai Open International
बस्तर की नजीमा ने लहराया भारत का परचम
Chhattisgarh News: जगदलपुर। 1 अगस्त से 6 अगस्त तक दुबई में आयोजित 8 वी संयुक्त भारतीय खेल दुबई ओपन इंटरनेशनल में बस्तर की नजीमा बानों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप में 70 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का परचम लहराया और बस्तर का नाम अंतर्राष्ट्रीय मैदान पर रौशन किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.