छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने दुबई ने लहराया भारत का परचम, बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
जगदलपुरPublished: Aug 14, 2023 05:00:33 pm
Jagdalpur News: दिल्ली में आयोजित चैम्पियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। चैम्पियनशिप में वह छत्तीसगढ़ से अकेली प्रतियोगी खिलाड़ी रही हैं।


बस्तर की नजीमा ने लहराया भारत का परचम
Chhattisgarh News: जगदलपुर। 1 अगस्त से 6 अगस्त तक दुबई में आयोजित 8 वी संयुक्त भारतीय खेल दुबई ओपन इंटरनेशनल में बस्तर की नजीमा बानों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप में 70 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का परचम लहराया और बस्तर का नाम अंतर्राष्ट्रीय मैदान पर रौशन किया।