
जुटेंगे जिले के सात विधानसभाओं के पदाधिकारी
बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा द्वारा जिले के सात विधानसभाओं की बैठक 8 और 9 जुलाई को आयोजित की गई है। इसमें प्रदेश संगठन महामंत्री सभी सात विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व संगठन के पदाधिकारियों को आने वाले चुनाव के मुद्दे, संगठनात्मक कार्य की जानकारी देंगे और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय 8 जुलाई को पहले चरण में बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी और तखतपुर तथा दूसरे चरण में 9 को रतनपुर में कोटा, बेलतरा और मरवाही के शक्तिकेंद्र संयोजक, सहसंयोजक, मंत्री, सांसद, विधायक, बूथ प्रभारी, बूथ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संयोजक, सह संयोजक की बैठक लेंगे। 9 जुलाई को रतनपुर में शेष तीन विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक का पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव पर है। बैठक में एक-एक बूथ के प्रभारियों से जवाब-तलब कर उनके द्वारा अभी तक किए और कराए गए संगठनात्मक कार्यों की जानकारी मांगी जाएगी। वहीं संगठन के पदाधिकारियों से भी केंद्र और राज्य नेतृत्व से मिले संगठनात्मक कार्यों की स्थिति का लेखाजोखा मांगा जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में प्रदेश महामंत्री ने यहां दयालबंद खालसा स्कूल सभागार में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें दायित्व सौंपा था। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष मंत्री, प्रभारी मंत्री, महापौर, सभापति और संगठन के नेताओं की कार्यप्रणाली को लेकर खुलकर शिकायत भी की थी। यही वजह है कि इस बैठक को गंभीरता से लिया जा रहा है।
पदाधिकारी जुटे तैयारी में : जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित संगठन के बैठक की सूचना मिलने के बाद संगठन के पदाधिकारी बैठक की तैयारी में जुट गए हैं। मंत्री, विधायक, सांसद, महापौर, अध्यक्ष, मंडल, जोन से लेकर शक्ति केंद्र और बूथ प्रभारियों तक को बैठक की सूचना भेजी जा रही है।
पूरा फोकस विधानसभा चुनाव के लिए : 8 व 9 जुलाई को बैठक आयोजित की गई है। पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है।
रजनीश सिंह, जिला भाजपाध्यक्ष।
Published on:
05 Jul 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
