
बिलासपुर . अवैध संबंध की आशंका पर महिला के पति-देवर व अन्य लोगों ने पीट-पीटकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना रविवार की रात मरवाही के ग्राम पोड़ी में हुई। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को नदी में दफन कर दिया था। जांच के दौरान पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की, तब यह मामला खुला। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परौता निवासी बहोरी लाल पिता पुनुलाल गोड़ (50) 17 दिसम्ंबर को पड़ोस के गांव पोड़ी जाने की बात कहकर घर से निकला था। दूसरे दिन तक जब वह घर नहीं लौटा तो बहोरीलाल का बेटा मुरारीलाल गोड़ उसकी तलाश में पोड़ी पहुंचा। वहां मनोहर लाल से मिला, जिससे मिलने बहोरी लाल पोड़ी आया था। पता चला कि उसके पिता को रात में खेलन सिंह पिता झोरन लाल (35) और उसका भाई मिठाई लाल (32) पेड़ पर बांधकर पीट रहे थे। इसके बाद से उसके पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुरारी ने इसकी शिकायत मरवाही थाने में की। उसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 342, 365 व 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
पुलिस ने संदेही खेलन व उसके भाई मिठाईलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब हत्या का राज खुला। दोनों भाइयों ने बहोरीलाल की हत्या कर उसके शव को नदी में गाडऩे की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
ऐसे हुई घटना : आरोपी भाइयों ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंम्बर को बहोरीलाल रात में उनके घर पहुंचा। जहां खेलन की पत्नी और बच्चे सोये हुए थे, वहां दरवाजा खटखटा रहा था। खेलन बाहर बरामदे में ही सोया हुआ था, उसकी नींद खुल गई। खेलन को देखकर बहोरीलाल भागने लगा तो खेलन ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और घर के पास आम के पेड़ पर बांधकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना पर परदा डालने के लिए खेलन व उसके भाई मिठाईलाल ने गांव से 2 किलो मीटर दूर सोन नदी के किनारे बहोरी के लाश को दफना दिया
READ MORE : नया साल इस बार ला रहा है छुट्टियों की बहार, कर लें प्लानिंग
देवर को था अवैध संबंध का संदेह : महिला के देवर मिठाईलाला को संदेह था कि उसकी भाभी से मृतक बहोरी लाल का अवैध संबंध है। वह कई बार अपने भाई खेलन को यह बात बता चुका था। 17 दिसंबर को बहोरी लाल को दरवाजा खटखटाता देख ये आशंका सही लगने लगी। इस पर दोनों ने मिलकर बहोरी की हत्या कर दी।
पेड़ पर बांधा, मरने के बाद भी पीटते रहे दोनों भाई : चश्मदीद मनोहर ने पुलिस को बताया कि उसने देखा कि बहोरी लाल को दोनों भाई आम के पेड़ पर बांधकर पीट रहे हैं। वह अचेत हो चुका था, उसके बाद भी दोनों भाई उसे डंडे से पीट रहे थे। दोनों भाइयों के सिर पर खून सवार था, वह इस डर से बीच बचाव करने नहीं गया, कि कहीं उसकी भी हत्या न कर दें।
4 फिट गहरे गड्ढे में किया दफन : खेलन और मिठाई लाल ने बहोरी लाल की हत्या करने के बाद उसका शव सोन नदी के किनारे 4 फिट गहरा गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
Published on:
20 Dec 2017 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
