
आरोपी
Chhattisgarh news: बिलासपुर जिले में लूट के मामले में जेल की हवा खाकर निकले लुटेरे ने साथियों के साथ मिलकर माह भर बाद फिल्मी स्टाइल में ट्रेलर को ओवर टेक कर चालक व हेल्फर से लूट की वारदात को अंजाम दिया। चालक सुरेश यादव व हेल्पर विकास कुमार की शिकायत पर नगद व सोने की चेन लूटने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग अलग दिशा में फरार हो गए थे। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस, लूट की चेन नगद 13 सौ व वारदात को अंजाम देने इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर कार्रवाई कर रही है।
मामले का खुलासा करते हुए मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत ने बताया कि बुधवार रात 2.30 बजे ट्रेलर चालक सुरेश कुमार अपने हेल्फर विकास कुमार से गतौरा से कुरूद जाने निकला था। राखड़ लेकर कुरूद जा रहे चालक व हेल्फर को जयराम नगर गतौरा के पास ओवर टेक कर बाइक सवार चार युवकों ने ओवर टेक कर रोका और नगद रकम व हेल्फर से सोने की चेन छीन कर भाग गए थे। मामले की जांच के बाद मस्तूरी पुलिस ने महेन्द्र ठाकुर नाम के संदेही की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच कर रही टीम ने ट्रेलर चालक सुरेश कुमार द्वारा बताए बाइक नम्बर के आधार पर खैरा गांव के पवन बघेल का नाम पता चला। मस्तूरी व एसीसीयू बिलासपुर टीम ने पवन बघेल को थाने लाकर पूछताछ की तो महेन्द्र ठाकुर, हितेश पटेल को बाइक देना बताया। संदेहियों की पता तलाश (crime news) कर हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों महेन्द्र सिंह पिता उदय सिंह ठाकुर (26) ग्राम खैरा के निवासी थाना मस्तुरी, हितेश कुमार पिता लखन लाल पाटले (19) ग्राम खैरा थाना मस्तूरी, अमल उर्फ भोकलू पिता संत कुमार मरावी (19) निवासी ग्राम जयरामनगर मस्तुरी व विकास पिता केदारनाथ पटेल (19) निवासी ग्राम जयरामनगर थाना मस्तूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बचने के लिए पहले से तैयार की थी योजना
पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ा तो सभी ने पुलिस को एक ही बात बताई कि वह घटना स्थल पर नहीं थे। किसी को खुद को दुर्ग में होना बताया तो कुछ ने बताया कि दूसरी (crime news) जगह थे। चोरों को एक साथ रख कर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया।
माह भर पहले ही छूटा था जेल से आरोपी
मस्तूरी क्षेत्र में साल भर पूर्व लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी महेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया था। माह भर पहले ही महेन्द्र जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया।
ट्रेलर चालक व हेल्फर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी (crime news) महेन्द्र सिंह ठाकुर को साल भर पहले लूट के मामले में जेल भेजा गया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रकाश कांत, मस्तूरी थाना प्रभारी
Published on:
20 May 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
