Theft News: बिलासपुर में सरेराह अधेड़ से लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो युवकों ने अधेड़ से साढ़े तीन लाख रुपए की लूट की है। बैंक से पैसे निकालकर अधेड़ व्यक्ति मार्केटिंग के लिए बाजार आए हुए थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वारदात का CCTV फूटेज सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहरवासी अवनीश सोनी गुरुवार दोपहर जूनी लाइन स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र से साढ़े 3 लाख रुपए निकाल कर उसे एक बैग में रखे। यहां से वे कार में सदर बाजार खरीदारी के लिए निकले। मारवाड़ी लाइन में कार पार्क कर रुपए से भरा बैग लेकर वे सराफा दुकान जाने 10 कदम चले ही थे कि इसी बीच पीछे से दो बाइक सवार उनके बगल से गुजरे। स्कूटी में पीछे बैठा एक अज्ञात युवक झपट्टा मार उनके हाथ से बैग छीन लिया और देखते ही देखते वे आंख से ओझल हो गए। इस पर अवनीश ने चिल्लाकर लोगों को अपनी आपबीती बताई। दुकानदार भी इकट्ठे हो गए।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
यह पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया है। CCTV फूटेज के आधार पर आरोपियों की पातासाजी की जा रही है। लेकिन इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है कि अब लोग दिन दहाड़े सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं। अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है या फिर पीड़ित का हाथ मल कर ही रह जाना होगा।