
इस वर्ष मिलेंगे 16 सार्वजनिक , 25 सामान्य व 49 ऐच्छिक अवकाश
बिलासपुर। CG News: वर्ष 2024 में राष्ट्रीय पर्व समेत अन्य धार्मिक पर्वों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों के लिए आवकाशों की घोषणा की है। अवकाश के लिए राजपत्र में जारी अधिसूचना के अनुसार 16 सार्वजनिक अवकाश, 25 सामान्य अवकाश घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही सामान्य अवकाश के साथ कुल 49 ऐच्छिक अवकाश कर्मचारी ले पाएंगे।
ये हैं 14 सार्वजनिक अवकाश
दिनांक पर्व
26 जनवरी गणतंत्र दिवस
8 मार्च महाशिवरात्रि
25 मार्च होली
29 मार्च गुड फ्राइडे
11 अप्रैल इद-उल-फितर
23 मई बुद्ध पूर्णिमा
17 जून इद-उल-जुहा
17 जुलाई मोहर्रम
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
26 अगस्त कृष्ण जन्माष्ठमी
17 सितंबर ईद-ए- मिलाद
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
12 अक्टूबर दशहरा
31 अक्टूबर दिवाली
15 नवंबर गुरुनानक जयंती
15 दिसंबर क्रिसमस
ये हैं सामान्य अवकाश (16 सार्वजनिक के साथ 9 अन्य अवकाश)
दिनांक अवकाश
25 जनवरी छेरछेरा
5 अप्रैल भक्तमाता कर्मा जयंती
17 अप्रैल रामनवमीं
22 जून कबीर जयंती
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस
19 अगस्त रक्षाबंधन
6 सितंबर हरितालिका
7 नवंबर छठपूजा
18 दिसंबर गुरुघासीदास जयंती
सामान्य प्रशासन विभाग ने राजपत्र में 11 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कर्मचारियों के अवकाश के तिथि की घोषणा में 4 ऐसे अवकाश शामिल हैं जो रविवार और शनिवार के दायरे में आ गए हैं। पहले से अवकाश के लिए पर्व के होने के कारण इन्हें अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव अंशिका ऋ षि पांडेय ने प्रदेश स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को अवकाश की सूचना का पत्र जारी करते हुए इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं।
49 ऐच्छिक अवकाश, इसमें भी 12 रविवार को पड़ रहे
शासकीय कर्मचारियों को सार्वजनिक और समान्य अवकाश के साथ मिलाकर कुल 49 ऐच्छिक अवकाश दिए गए हैं इनमें 12 पर्वों के त्यौहार ऐसे हें जो रविवार को दिन पड़ रहे हैं।
3 पर्व रविवार व शनिवार को
3 पर्व अवकाश के दिन पड़ रहे हैं, जिनमें 15 अप्रैल रविवार को अंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती और 4 अगस्त को हरेली पर्व शामिल हैं।
Published on:
22 Oct 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
