19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वर्ष मिलेंगे 16 सार्वजनिक , 25 सामान्य व 49 ऐच्छिक अवकाश

CG News: वर्ष 2024 में राष्ट्रीय पर्व समेत अन्य धार्मिक पर्वों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों के लिए आवकाशों की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
इस वर्ष मिलेंगे 16 सार्वजनिक , 25 सामान्य व 49 ऐच्छिक अवकाश

इस वर्ष मिलेंगे 16 सार्वजनिक , 25 सामान्य व 49 ऐच्छिक अवकाश

बिलासपुर। CG News: वर्ष 2024 में राष्ट्रीय पर्व समेत अन्य धार्मिक पर्वों पर सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों के लिए आवकाशों की घोषणा की है। अवकाश के लिए राजपत्र में जारी अधिसूचना के अनुसार 16 सार्वजनिक अवकाश, 25 सामान्य अवकाश घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही सामान्य अवकाश के साथ कुल 49 ऐच्छिक अवकाश कर्मचारी ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : 115 गांव के मतदाता 7 गांव में पहुचेंगे मतदान करने.. सुरक्षा के लिहाज से केंद्रों को किया इधर-उधर

ये हैं 14 सार्वजनिक अवकाश

दिनांक पर्व

26 जनवरी गणतंत्र दिवस

8 मार्च महाशिवरात्रि

25 मार्च होली

29 मार्च गुड फ्राइडे

11 अप्रैल इद-उल-फितर

23 मई बुद्ध पूर्णिमा

17 जून इद-उल-जुहा

17 जुलाई मोहर्रम

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

26 अगस्त कृष्ण जन्माष्ठमी

17 सितंबर ईद-ए- मिलाद

2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती

12 अक्टूबर दशहरा

31 अक्टूबर दिवाली

15 नवंबर गुरुनानक जयंती

15 दिसंबर क्रिसमस

यह भी पढ़ें: Bilaspur: सिम्स में मरीजों के इलाज और देखरेख में बड़ी लापरवाही, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, प्रशासन से मांगा जवाब

ये हैं सामान्य अवकाश (16 सार्वजनिक के साथ 9 अन्य अवकाश)

दिनांक अवकाश

25 जनवरी छेरछेरा

5 अप्रैल भक्तमाता कर्मा जयंती

17 अप्रैल रामनवमीं

22 जून कबीर जयंती

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस

19 अगस्त रक्षाबंधन

6 सितंबर हरितालिका

7 नवंबर छठपूजा

18 दिसंबर गुरुघासीदास जयंती

यह भी पढ़ें: मतदान दलों की 140 महिला अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

सामान्य प्रशासन विभाग ने राजपत्र में 11 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कर्मचारियों के अवकाश के तिथि की घोषणा में 4 ऐसे अवकाश शामिल हैं जो रविवार और शनिवार के दायरे में आ गए हैं। पहले से अवकाश के लिए पर्व के होने के कारण इन्हें अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव अंशिका ऋ षि पांडेय ने प्रदेश स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को अवकाश की सूचना का पत्र जारी करते हुए इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: पर्यटन सूचना केंद्र पर एनजीओ का कब्जा, बोर्ड ने थमाया 23 लाख का नोटिस

49 ऐच्छिक अवकाश, इसमें भी 12 रविवार को पड़ रहे

शासकीय कर्मचारियों को सार्वजनिक और समान्य अवकाश के साथ मिलाकर कुल 49 ऐच्छिक अवकाश दिए गए हैं इनमें 12 पर्वों के त्यौहार ऐसे हें जो रविवार को दिन पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सीडीएम मशीन में फंसे 10 हजार वापस होंगे, कदाचरण पर 5 हजार अर्थदंड

3 पर्व रविवार व शनिवार को

3 पर्व अवकाश के दिन पड़ रहे हैं, जिनमें 15 अप्रैल रविवार को अंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती और 4 अगस्त को हरेली पर्व शामिल हैं।