22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने निकाला शातिर तरीका, ऐसे दे रहे वारदात को अंजाम, कर चुके हैं 31 दिनों में 60 चोरियां, रहें सतर्क

Crime News : गुरुनानक चौक स्थित डेलीनिड्स दुकान में चोरों ने धावा बोला और गल्ले में रखे सामान बिक्री के 90 हजार 2 सौ रुपए चोरी कर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
चोरों ने निकला शातिर तरीका, ऐसे दे रहे वारदात को अंजाम, कर चुके हैं 31 दिनों में 60 चोरियां, रहें सतर्क

चोरों ने निकला शातिर तरीका, ऐसे दे रहे वारदात को अंजाम, कर चुके हैं 31 दिनों में 60 चोरियां, रहें सतर्क

बिलासपुर . गुरुनानक चौक स्थित डेलीनिड्स दुकान में चोरों ने धावा बोला और गल्ले में रखे सामान बिक्री के 90 हजार 2 सौ रुपए चोरी कर ले गए। चोरी की दूसरी घटना व रतनपुर के रामनगर स्थित किराना दुकान में हुई।

चोरों ने किराना दुकान व घर से नगद रकम सहित सोने के गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकनादारों की शिकायत पर तोरवा व रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

यह भी पढें : Bilaspur News : एमएसएफ इंस्टाग्राम पेज कांड को लेकर CU सख्त , दर्ज करवाई जाएगी FIR, एक्शन मोड में कुलपति

पुलिस के अनुसार गुरुनानक चौक निवासी अशोक पिता वरूमल डंडवानी (57) की पंजाबी भोजनालय तोरवा के बंगल में डेलीनिड्स की दुकान है। 10 अगस्त को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। 11 अगस्त को दुकान खोलने पहुंचे तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है।

यह भी पढें : ED ने शराब घोटाले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दायर की याचिका, CBI जांच की मांग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दुकान अंदर दाखिल होने पर पता चला चोरों ने गल्ले में रखे 90 हजार 2 सौ रुपए चोरी कर ले गए हैं। दूसरी चोरी की वारदात रतनपुर के वार्ड नं. 6 रामनगर स्थित गोवर्धन सिंह राजपूत के किराना दुकान व घर में हुई। चोर छत के रास्ते अंदर दाखिल हुआ और गल्ले में सामान बिक्री के 20 हजार, सोने के कुछ गहने व चांदी के सिक्के चोरी कर ले गया है