2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TRAIN में सफर करने से पहले पढ़े ये खबर, एक ही दिन में 8 यात्रियों का सामान हुआ पार

शालीमार-जयपुर स्पेशल ट्रेन में 18-19 दिसंबर की दरम्यानी रात राउरकेला-झारसुगड़ा के बीच चोरों ने धावा बोलकर एक दर्जन यात्रियों कों निशाना बनाया।

2 min read
Google source verification
robbery

बिलासपुर . शालीमार-जयपुर स्पेशल ट्रेन में 18-19 दिसंबर की दरम्यानी रात राउरकेला-झारसुगड़ा के बीच चोरों ने धावा बोलकर एक दर्जन यात्रियों कों निशाना बनाया। चोरों ने नगदी, मोबाइल, सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। कुछ यात्रियों ने इसकी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। जबकि अन्य यात्रियों ने दूसरे स्टेशनों में इसकी एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। पीडि़त यात्रियों से कुछ लोग बिलासपुर के हैं। जबकि अन्य पीडि़त यात्री मध्यप्रदेश, कोलकाता व राजस्थान के हैं। शालीमार में जिस समय वारदात हुई, यात्री सो रहे थे। तड़के जब गाड़ी राउरकेला स्टेशन पहुंची तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। यात्रियों ने इसकी सूचना कोच के टिकट निरीक्षक को दी, जिसके बाद टीटीई ने कन्ट्रोल ऑफिस को खबर दी। बिलासपुर स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने ही आरपीएफ स्टाफ पीडि़त यात्रियों ने पास पहुंचा। तीन यात्रियों ने घटनरा की शिकायत जीआरपी में दर्ज कराई। जबकि गाड़ी के छूटने का समय होने पर शेष यात्रियों ने अगले स्टेशन पर इसकी शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
READ MORE : शहर में चल रही सड़क खुदाई की स्पर्धा, इसलिए कहते हैं खोदापुर

शिवनाथ से भी पार हुआ यात्री का बैग : शिवनाथ एक्सप्रेस के एस-4 में बर्थ नंबर 54 पर नागपुर से बिलासपुर तक सफर कर रहे नरेंद्र पिता गोकुल दास का मंगलवार की सुबह भाठापारा स्टेशन के पास सीट के नीचे रखा खाकी रंग का एक पिट्टू बैग चोरी हो गया। बैग में 9 हजार रुपए नगदी सहित 12 हजार रुपए का सामान था। उन्होंने सुबह साढ़े 7 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंच कर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इनका हुआ सामान चोरी : सुप्रिया कष्णावर्धन पिता सुरेंद्र कुमार द्विवेदी (30) निवासी कोलकाता, ए-1 की 19 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे थे। एक लेपटॉप और मोबाइल (कीमत 70 हजार रुपए) चोरी। डॉ. विवेक पिता सुरेश प्रसाद (36) इंदिरा विहार सरकंडा बिलासपुर निवासी बी-३ में यात्रा कर रहे थे। एक लेडीज पर्स, (5 हजार रुपए नगदी व एक मोबाइल कीमत 20 हजार रुपए) चोरी। रूपा दत्ता पति जयदीप (40) अशोक नगर, सीपत रोड बिलासपुर निवासी, बी-3 की 64 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे थे। एक हैंड बैग (नई साडि़यां, 3 हजार नगदी, दो माला व अन्य सामान) चोरी। जीवन कृष्ण चक्रवर्ती ओपीएम अमलाई मप्र निवासी, बी-4 कोच में यात्रा कर रहे थे। 4 मोबाइल व 10 हजार रुपए नगदी चोरी।
दीपा चक्रवर्ती ए-3 में यात्रा कर रही थीं। दो नग मोबाइल, एटीएम व 2 हजार रुपए चोरी। प्रेम कुमार कोरबा निवासी बी-5 में यात्रा कर रहे थे। पीलेरंग का बैग (5 हजार रुपए सहित 10 हजार का माल) चोरी। देवीलाल पांचाल डूंगरपुर निवासी, ए-1 में यात्रा कर रहे थे। सैमसंग कंपनी का मोबाइल व 5 हजार रुपए नगदी चोरी।

READ MORE : नए साल में शहरवासियों को मिलेगी एक और वैकल्पिक सड़क