
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। बता दें कि बिलासपुर के एक ज्वेलरी की दूकान में तीन बहनों ने मिल कर 26 लाख के गहने पार कर ली है। तीनों फुफेरी और ममेरी बहनें है। वे तीनों बिल्हा के शिवशंकर ज्वेलर्स की नियमित ग्राहक थी और अक्सर कार में सवार होकर शॉपिंग के लिए पहुंचती और मौका मिलते ही सोने-चांदी के गहने पार कर देती।
आपको बता दें कि मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जहा तीनो बहने अक्सर अलग अलग ज्वेलर्स शॉप में जा कर चोरी करती है। उनका चोरी का यह सिलसिला पिछले 3 साल से चल रहा था। दुकान संचालक मनोहर जायसवाल को ग्राहकों के जाने के बाद जब दुकान में जेवर कम मिले, तब सीसीटीवी वीडियो चेक किया। जिसमें महिलाएं गहने चोरी करते हुए नजर आईं।
पुलिस के जांच के बाद पता चला है की नितो बहनों के साथ एक बहन का पति भी इस चोरी में शामिल था जिसके बाद पुलिस ने ने तीन महिलाओं के साथ ही एक महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 230 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी और नगदी समेत 26 लाख 83 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है।
वहीँ डीएसपी अनिता प्रभा मिंज ने बताया कि बीते 6 अप्रैल को जब संजना साहू (25) फिर से खरीदारी के बहाने दुकान पहुंची तो दुकान संचालक ने पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बहतराई निवासी अपनी बहन सीमा साहू (30), लगरा निवासी अनिता साहू (25) के साथ मिलकर गहनों की चोरी करना स्वीकार किया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पास से 230 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी और 4 लाख 47 हजार रुपए नकद बरामद किया है।
Updated on:
08 Apr 2025 05:38 pm
Published on:
08 Apr 2025 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
