19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरवाही उपचुनाव के पहले कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी तो अमित जोगी ने फेसबुक में कही ये बड़ी बात

- मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) के पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका - जोगी परिवार के करीबी ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर.मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) के पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जोगी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले तीन कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। इस बात की पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने की है। अटल ने कहा तीनों कांग्रेस के सिपाही हैं। वे अपने घर वापसी कर लिए हैं। जोगी का साथ छोड़ने के पूछे गए सवाल पर समीर अहमद ने कुछ भी टिप्पण़ी करने से इनकार कर दिया।

माओवादियों का बड़ा खुलासा, बस्तर में हुई 25 हत्याओं की बयान जारी कर ली जिम्मेदारी

वहीं अमित जोगी (Amit Jogi) ने फेसबुक में डाला है कि शिव नारायण तिवारी मेरे बड़े पिता और समीर अहमद उर्फ बबला, पंकज तिवारी मेरे भाई के सामान हैं। कठिन से कठिन समय में उन्होंने मेरे परिवार का साथ दिया था। वे लोग भले ही मेरे दल में नहीं हैं, लेकिन मेरे दिल में सदैव रहेंगे। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

मरवाही उपचुनाव के लिए सोनिया गांधी करेंगी प्रत्याशी का एलान, इनके नाम पर लग सकती है मुहर

इससे पहले पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, तखतपुर विधानसभा के प्रत्याशी संतोष कौशिक, बेलतरा विधायक प्रत्याशी अनिल टाह ने जोगी का साथ छोड़कर कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा मरवाही, गौरेला,पेन्ड्रा के अनेक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रवेश कराया जा चुका है। कांग्रेस प्रवेश के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जीपीएम जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।