
बिलासपुर . पत्रिका डॉट काम द्वारा बुधवार से प्रतिदिन 'टॉपिक ऑफ द डेÓ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन शहर के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ऐसा कुछ भी नहीं है कि इस संबंध में विशेषज्ञ ही अपने विचार रखेंगे। अगर आपके पास भी शहर से जुड़े किसी मुद्दे पर कोई सवाल या सुझाव हो तो पत्रिका कार्यालय में संपर्क कर विचार रख सकते हैं। शहर से जुड़े सभी सरोकार को आम जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रिका परिवार दृढ़ संकल्पित है। बुधवार को पत्रिका कार्यालय में नेचर क्लब के प्रथमेश मिश्रा ने तिफरा में बन रहे रेल ओवर ब्रिज की उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो गलती प्रशासन ने पुराने ओवर ब्रिज के समय की, वही गलती फिर से दोहराई जा रही है। इस ब्रिज की चौड़ाई पुराने ब्रिज के समान कम रखी गई है, इससे शहरवासियों को विशेष लाभ नहीं होने वाला। जो एस शेप की डिजाइन बनाई गई है, उससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार संभव नहीं। डीपीएस स्कूल से शुरू हो रहा ब्रिज राजीव गांधी चौक पर आकर समाप्त होगा।
इसका सीधा मतलब है कि महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार या मंगला चौक जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार का लाभ नहीं होगा। उन्हें वापस घूमकर आना होगा। टैफिक को कंट्रोल करने की जो कवायद चल रही है, उसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस ब्रिज से सिर्फ हाईकोर्ट या नेहरू चौक आने-जाने वाले को ही लाभ होगा। इस संबंध में उन्होंने एक ड्राइंग पेश करते हुए बताया, कि अगर इसे टी शेप में बनाया जाए तो महाराणा प्रताप, व्यापार विहार और मंगला चौक जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा। साथ ही ब्रिज के नीचे से भी ट्रैफिक पास करने की व्यवस्था हो, तभी समस्या का निराकरण हो सकेगा।
Updated on:
19 Jan 2018 10:11 pm
Published on:
18 Jan 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
