10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tigress Death: बिलासपुर के ATR में बाघिन की मौत, गले पर नुकीली चीज से वार के निशान, 2 दिन तक पड़ा रहा शव

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया (ATR) की बाघिन AKT-13 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। गले में नुकीली चीज से वार के निशान मिले हैं।

2 min read
Google source verification
Tigress Death: बिलासपुर के ATR में बाघिन की मौत, गले पर नुकीली चीज से वार के निशान, 2 दिन तक पड़ा रहा शव

Tigress Death: अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की दो दिन पुरानी लाश मिली है। वन अफसरों को इसके बारे में शुक्रवार को जानकारी मिली। बाघिन की मौत से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। लेकिन अफसर जानकारी देने से बचते रहे।

जानकारी के अनुसार लमनी क्षेत्र के छिरहट्टा इलाके में 3 से 4 वर्ष की बाघिन की मौत हो गई। घटना के बाद, रिजर्व अधिकारियों की उदासीनता भी सामने आई। दो दिन बाद शुक्रवार की सुबह मामले की जानकारी मिल ने पर अधिकारी लंच के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार शव दो दिनों से जंगल में ही पड़ा हुआ था। लेकिन न तो इसे बीट गार्ड ने देखा और न ही वन विभाग के अफसरों को इसकी जानकारी हुई। दो दिन बाद दुर्गंध आने पर एटीआर के भीतर ही रहने वाले लोगों से अफसरों को जानकारी मिली। अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने घटना स्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।

अफसरों ने फोन किया बंद

अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की दो दिन पुरानी लाश मिली है। वन अफसरों को इसके बारे में शुक्रवार को जानकारी मिली। बाघिन की मौत से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। लेकिन अफसर जानकारी देने से बचते रहे।

यह भी पढ़े: Bilaspur News: बाघिन की दहाड़ से थर्रा उठा मरवाही का जंगल, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को किया सतर्क

2 माह पहले हाथी के बच्चे का मिला था शव

अचानकमार टाइगर रिजर्व में लगातार वन्य जीवों की मौतें हो रही है। नवंबर में भी क्षेत्र से लगे टिंगीपुर में एक हाथी के बच्चे का शव मिला था, जो कई दिनों पुराना था। एटीआर के जंगलों को वन्यजीवों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए शासन करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बाद भी यहां वन्यजीवों को खतरा बना हुआ है।

आपसी लड़ाई में मौत की आशंका

एटीआर अंतर्गत लमनी कोर परिक्षेत्र के छिरहट्टा के जंगल में मादा टाइगर की मृत्यु हुई है। संभवत: मेटिंग या टेरिटरी की लड़ाई का परिणाम है। घटना की जानकारी एटीआर की एसटीपीएफ के सदस्य से मिली है। मृत टाइगर का पोस्टमार्टम कर घटना के कारणों का पता किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। - सुधीर अग्रवाल, पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ