VIDEO: बिलासपुर और मरवाही वनमंडल की सीमा पर बाघिन विचरण करते हुए नजर आई है। बीती रात खोंगसरा भनवारटंक होते हुए गौरेला मार्ग में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने बाघिन का वीडियो बनाया है। वहीं दूसरी ओर बाघिन के इंसानी आबादी के बेहद करीब होने से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। वन अफसरों ने बताया कि बाघिन यहां से 15 किलोमीटर दूर मरवाही वनमंडल की ओर बढ़ रही है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस बाघिन पर नजर बनाए हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो बाघिन आबादी वाले क्षेत्रों के करीब है। ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहना होगा।
लगातार विभाग पिकनिक मनाने के लिए जंगलों और झरनों की ओर जाने वालों को आगाह कर रहे हैं कि कोटा से लगे मरहीमाता और मरवाही क्षेत्र के जंगलों में बाघिन विचरण कर रही है। ऐसे में जंगलों में पिकनिक मनाना खतरनाक हो सकता है। रात में जंगल से जुड़े सड़क मार्ग पर आने-जाने वालों को भी सचेत किया जा रहा है कि वो सभलकर आना-जाना करें।