9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर में दिल दहला देनी वाली घटना, बदमाशों ने फावड़े से पीट-पीटकर युवक की ली जान…..CCTV में कैद हुई वारदात

CG Crime News: बिलासपुर सरकंडा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास देर रात सीमेंट, गिट्टी व रेत को किनारे करने की बात को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के सदस्यों ने दो दोस्तों की इतनी बेरहमी से फावड़े व बल्ली से पिटाई की कि एक की मौत हो गई व दूसरा जिंदगी के लिए मौत से जंग लग रहा है।

3 min read
Google source verification
bilaspur_murder_news.jpg

CG Murder News: बिलासपुर सरकंडा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास देर रात सीमेंट, गिट्टी व रेत को किनारे करने की बात को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के सदस्यों ने दो दोस्तों की इतनी बेरहमी से फावड़े व बल्ली से पिटाई की कि एक की मौत हो गई व दूसरा जिंदगी के लिए मौत से जंग लग रहा है। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है।

मामूली विवाद पर हत्या से सहमा शहर

खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लू उर्फ प्रेम दीपक साहू के साथ 14 फरवरी को रात 11.15 घर जा रहे थे। बाइक पर सवार दोनों युवक अटल चौक खमतराई के पास पहुंचे तो देखा गोपी सूर्यवंशी मकान व दुकान निर्माण का कार्य कर रहा है। पंकज व कल्लू गोपी से सामान सड़क किनारे लगा कर मसाला बनाने के लिए कहने लगे। इस पर गोपी भड़क गया। इस बीच गोपी के बेटे भी मौके पर आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने बेहरमी से पंकज की पीट-पीट कर हत्या कर दी, वहीं कल्लू की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सरकंडा पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले गोपी सूर्यवंशी व उसके आरोपी बेटों तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रूपेश सूर्यवंशी, शिव शुत्रे, 14 वर्षीय किशोर व गोपी सूर्यवंशी की पत्नी ईश्वरी सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: प्रदेश में जल्द सताएगी गर्मी, इन जिलों का बढ़ेगा तापमान...देखें IMD की नई भविष्वाणी

सीसीटीही फुटेज देख सिहर जाती है आत्मा...

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज विचलित करने वाले हैं। इसमें विवाद के बाद एक युवक पीछे से पंकज का हाथ पकड़ते हुए शटर तक लाता है। दूसरा युवक फावड़ा लेकर पहुंचता है और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर देता है। घायल को तब तक फावड़े से पीटता रहता है, जब तक उसके शरीर में हरकत होना बंद न हो जाए। दूसरे वीडियो में मूर्छित अवस्था में पड़े पंकज के शरीर पर आरोपी फावड़े से ताबड़तोड़ हमला करता हुए दिखाई दे रहा है। जब वह हमला कर रहा होता है, उस दौरान पंकज के शरीर पर किसी भी तरह की हलचल नहीं हो रही है। उसी वीडियो में दूसरी तरफ कल्लू दिखाई दे रहा है। जिसे दूसरा युवक बल्ली से पीट रहा है। पकंज को मारने के बाद फावड़े वाला युवक कल्लू के पास पहुंचता है। उसके शरीर में हरकत देख फावड़े से कमर व शरीर के ऊपरी व नाजुक हिस्से में फावड़े से वार करने लगता है। कल्लू भी जब पूरी तरह शांत हो जाता है, तब जाकर दोनों आरोपी शांत होते हैं।

हत्या की नीयत से ही किया गया हमला...!

पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गोपी और उसका परिवार पंकज व कल्लू को जान से मारने की नीयत से ही पीट रहे हैं। जिस तरह फावड़े से लगातार आरोपी पंकज के पेट व सीने पर हमला कर रहा है, उससे उसके सीने की पसली टूट गई होगी। आरोपियों ने कल्लू को भी तब तक पीटा, जब तक उसका शरीर शांत नहीं हो गया। हैवानियत भरा यह वीडियो खुद गवाही दे रहा है कि आरोपी जान से मारने की नीयत से ही बेहोश होने के बाद भी ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं।

सरकंडा के खमतराई में दो युवकों पर एक परिवार के 6 लोगों ने फावड़ा, बल्ली व अन्य हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। - पूजा कुमार, सीएसपी सिटी कोतवाली

यह भी पढ़े: CG Ration Card Renewal: राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए बढ़ी तारीख, अब ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन...देखिए Details