scriptयूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2 को, 7288 प्रतियोगी और 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए, कलेक्टर ने ली बैठक | UPSC pre exams on 2nd June, collector holds meeting for preparations | Patrika News
बिलासपुर

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2 को, 7288 प्रतियोगी और 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए, कलेक्टर ने ली बैठक

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजन की तैयारी

बिलासपुरMay 28, 2019 / 07:56 pm

Amil Shrivas

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2 को, 7288 प्रतियोगी और 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए, कलेक्टर ने ली बैठक

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2 को, 7288 प्रतियोगी और 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए, कलेक्टर ने ली बैठक

बिलासपुर. संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सिविल सेवायें प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा ासुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 से 4. 30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में 18 केन्द्रों में 7288 प्रतिभागी शामिल होंगे। जिसकी तैयारी के लिए कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने सभी केन्द्राध्यक्षों और सम्बन्धित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए ।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी जिले को मिली है। जिसको गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्राध्यक्ष व पुलिस समन्वय बनाकर कार्य करें। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व तक प्रतिभागियोंं को केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाएगा । केन्द्राध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके लैण्डलाईन नंबर व मोबाइल फोन चालू रहें। नोडल अधिकारियों के भी फोन चालू रहे। कलेक्टर ने बताया कि जिला कार्यालय में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07752.223643 है। किसी भी तरह की समस्या होने पर कण्ट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर बीएस उइके , बीसी साहू , डिप्टी कलेक्टर सुमित अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल,आनंदरूप तिवारी सहित सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।

अधिकारियों की ड्यूटी तय
यूपीएससी परीक्षा के लिए स्थानीय निरीक्षण अधिकारी के रूप में प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में लगाई गई है। संयुक्त कलेक्टर एसके गुप्ता ,नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ,डिप्टी कलेक्टरों में एआर टंडन ,आनंदरूप तिवारी , देवेन्द्र पटेल , सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल , दिव्या अग्रवाल , सुमित अग्रवाल , विरेन्द्र लकड़ा , कीर्तिमान सिंह राठौर ,अखिलेश साहू , सिम्मी नाहिद , मोनिका वर्मा , उपायुक्त भू.अभिलेख संदीप ठाकुर , तहसीलदलों में तुलाराम भारद्वाज ,भूपेन्द्र सिंह जोशी ,सत्यपाल राय , मनोज खाण्डे निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो