Video Viral: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मस्तूरी के देवगांव में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां अंधविश्वास के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शराब पीने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसे परिजनों ने भूत-प्रेत का साया मानकर बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस के अनुसार देवगांव में 12 फरवरी को सरोज खाण्डेकर ने अपने घर में पार्टी रखी थी। अत्यधिक शराब पीने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख उसके छोटे भाई शैलेन्द्र व मुकेश खाण्डेकर ने भूत-प्रेत का साया होने का शक जताया और अपने पिता गोरेलाल खाण्डेकर व बड़े भाई मनोज खाण्डेकर को झाड़-फूंक के लिए बुलाया। वायरल वीडियो में आरोपी गाली-गलौज करते और सरोज को कोर्रा (चमड़े का चाबुक) व बांस से पीटते नजर आए, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।