
Vivah Muhurat 2024: आज 3 जुलाई से शादी के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। लोग काफी समय से शादी के मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि 3 जुलाई को शादी के लिए पहला शुभ मुहूर्त होगा। इसके बाद इस सीजन में 9, 11, 12, 13, 14 एवं 15 जुलाई को विवाह हेतु शुभ मुहूर्त है। 15 जुलाई को आखिरी मुहूर्त आएगा। इसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से श्री हरि विष्णु योग निद्रा में सो जाएंगे और चातुर्मास में फिर 4 महीने तक शादियां बंद रहेंगी।
जुलाई माह में शादी के लिए पहला मुहूर्त 3 जुलाई को आ रहा है। इसके बाद 9, 11, 12, 13, 14 और आखिरी मुहूर्त 15 जुलाई को रहेगा। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी रहेगी, इस दिन देव सोएंगे, फिर शादियों पर विराम लग जाएगा।
सूर्य का वृष राशि में परिभ्रमण चल रहा है। 15 जुलाई को सूर्य मिथुन राशि में भ्रमण करेंगे। यह समय विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए शुभ रहेगा। इसके बाद देवशयनी एकादशी से शुभ मुहूर्त कार्य बंद हो जाएंगे। चातुर्मास के चार महीनों तक शादियां और कोई भी शुभ काम नहीं किए जा सकेंगे। मिथुन राशि में सूर्य का भ्रमण शुभ कामों के लिए फलदाई माना जाता है। इस समय मुंडन, यज्ञोपवीत संस्कार, विद्या आरंभ, कन्या वरण, प्रतिष्ठान का प्रारंभ, विवाह जैसे मांगलिक कार्य हो सकेंगे।
Published on:
03 Jul 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
