22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ के चलते पलटेगा मौसम! अब गर्मी करेगी लोगों का हाल-बेहाल, जानें IMD का ताजा अपडेट

Weather Report: तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब होगी गर्मी की एंट्री! अगले 5 दिनों में 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, लोग होंगे परेशान

Weather Report: तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। कभी ठंड तो कभी गर्मी की स्थिति बन रही है। पिछले दिनों अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिली थी, अब फिर से दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। यानी अब गर्मी और बढ़ने वाली है।

मौसम के नजरिए से वर्तमान में दिन में कड़ी धूप के साथ गर्मी लगने लगी है। जबकि रात में ठंड का अहसास बना हुआ है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम एवं न्यूनतम दोनों तापमान में कभी गिरावट तो बढ़ोतरी वाली स्थिति बन रही है। पिछले दिनों अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते दिन में भी गर्मी से राहत मिल रही थी। बिलासपुर में रविवार से अधिकतम तापमान में में बढ़ोतरी से एक बार फिर दिन में कड़ी धूप के साथ गर्मी बढ़ने से बाहर निकलने पर पसीने छूटने लगे हैं। हालांकि रात में अभी भी ठंड का अहसास हो रहा है। साथ ही बाहर निकलने वालों को स्वेटर, जैकेट पहनना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर कम, वैलेंटाइन डे पर फिर पड़ेगी ठंड, IMD का ताजा अपडेट जारी

तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान

सेहत का रखें ध्यान

बदलते मौसम के इस दौर में डॉक्टरों की सलाह है कि वर्तमान में अधिकतम और न्सयूननतम तापमान में बड़ा अंतर होने से स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। ऐसे में कम इम्युनिटी पॉवर वाले सर्दी-खांसी, बुखार की चपेट में आ सकते हैं। लिहाजा कड़ी धूप में निकलने से बचें, रात में ठंड के मुताबिक गर्म कपड़े पहनें, फ्रीज का पानी न पीएं। ताजा भेाजन करें, खुले में बिकने वाले खाद्य या पेय पदार्थों से बचें।