
बिलासपुर . जिले में निगरानी और गुण्डा बदमाशों की भरमार है। पुलिसने पिछले 2 साल में 10 निगरानी बदमाशों के जिला बदर के प्रस्ताव कलेक्टर को भेजे हैं। इनमें से 5 निगरानी बदमाश जिला बदर के प्रस्ताव के बाद भी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वही कलेक्टर ने एक निगरारी बदमाश का जिला बदर का आदेश जारी कर खानापूर्ति की है। लगातार अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस निगरानी बादमाश की श्रेणी में रखती है। जिले के 19 थानों में 164 निगरानी व 128 गुण्डे बदमाश हैं। दिसंबर 2015 में पुलिस ने 11 आदतन अपराधियों के जिला बदर के प्रस्ताव कलेक्टर ऑफिस भेजे थे। इनमें एक वर्ष 2016 में एकमात्र निगरानी बदमाश के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। वहीं 9 प्रस्ताव कलेक्टोरेट में लंबित हैं। इनमें से 4 निगरानी बदमाशों को जिला बदर के प्रस्ताव भेजे जाने का भी डर नहीं हैं और लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
READ MORE : दिलीप बिल्डकॉन पर प्रशासन मेहरबान, बिना अनुमति खोदी खदान
राजनीति दबाव में कार्रवाई नहीं : पुलिस ने अब तक 12 प्रकरण जिला बदर के भेजे हैं। कलेक्टर ने इनमें से एक प्रकरण में संतोष बजाज को तड़ीपार की सजा दी है। वहीं शेष 11 प्रकरण लंबित हैं। इन प्रकरणों में सुनवाई भी नहीं हो रही है। सूत्रों के अनुसार आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई नहीं करने के लिए राजीतिक दलो से जुड़े व सत्त्ता पक्ष से जुड़े प्रभावशाली व्यक्ति कार्रवाई के आड़े आ रहे हैं। यही कारण है कि पुराने प्रस्तावों पर अब तक कलेक्टर ने हरीझंडी नहीं दिखाई है।
शहर के लिए नासूर बन चुके निगरानी बदमाश : दिलीप बंजारे (सिविल लाइन) थाने का 14 साल पुराना आदतन अपराधी ,थाने में लगभग 18 प्रकरण दर्ज, अधिकांश मारपीट, हत्या के प्रयास के प्रकरण, एक वर्ष पूर्व भेजा गया था जिला बदर का प्रस्ताव, प्रस्ताव के बाद 4 बार दिया संगीन अपराधों को अंजाम ।
READ MORE : स्पेरोटेक कंपनी वसूली में फेल फिर भी निगम सिम्पलेक्स की तरह जता रहा लाड़
रितेश निखारे उर्फ मैडी (सिविल लाइन) थाना क्षेत्र का 11 साल पुराना आदतन अपराधी, गैंगवार व हत्या के प्रयास के मामलों समेत 14 मामले में है आरोपी, 1 वर्ष पूर्व भेजा गया था जिला बदर का प्रस्ताव, प्रस्ताव के बाद 4 बार अपराधिक मामलों में गिरफ्तार होकर जा चुका है जेल।
भूपेन्द्र दुबे (सिविल लाइन) थाना क्षेत्र का 8 साल पुराना अपराधी, मारपीट, हत्या के प्रयास, आम्ॅर्स एक्ट समेत डेढ़ दर्जन प्रकरणों में आरोपी, 1 वर्ष पूर्व भेजा गया था जिला बदर का प्रस्ताव, प्रस्ताव भेजने के बाद 6 मामले किए जा चुके हैं दर्ज।
दिव्यराज सिंह (सरकण्डा) थाना क्षेत्र का 14 साल पुराना आदतन बदमाश, हत्या के प्रयास, चोरी और मारपीट समेत 22 प्रकरण दर्ज, 1 सालपूर्व भेजा गया था प्रस्ताव, प्रस्ताव के बाद दिया 4 संगीन मामलो को अंजाम।
अनीष मसीह (तोरवा) थाना क्षेत्र का 8 साल पुरारा आदतन बदमाश, मारपीट, हत्या के प्रयास, चोरी समेत एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज, 2 साल पहले भेजा गया था प्रस्ताव, प्रस्ताव के बाद दिया 5 वारदातो को अंजाम।
READ MORE : हेमूनगर में कार्रवाई के लिए अमला पहुंचा तो महिलाएं बच्चों सहित बैठी एक्सीवेटर के सामने, देखें वीडियो
मनोज वाडेकर (तोरवा) थाना क्षेत्र का 16 साल पुराना आदतन अपराधी, 32 अपराधिक प्रकरण दर्ज, बर्खास्त पुलिस कर्मी के खिलाफ दो साल पहले भेजा गया था जिला बदर का प्रस्ताव, दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, आबकारी, आम्र्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज, प्रस्ताव के बाद 6 संगीन मामलों को दिया अंजाम।
शेख मुल्तान (तारबाहर) थाना क्षेत्र का 35 साल पुराना निगरानी बदमाश, मारपीट और आवश्यक वस्तु अधिनियम के 40 प्रकरण दर्ज, 5 महीने पूर्व भेजा गया था जिला बदर का प्रस्ताव, प्रस्ताव के बाद 3 प्रकरण पुलिस ने किए हैं दर्ज।
सिरगिट्टी व तोरवा के 4 निगरानी बदमाश हैं, जिनके खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव 8 महीने पूर्व भेजा गया था। प्रस्ताव भेजने के बाद चारों आरोपियों ने 2 वारदातो को अंजाम दिया है।
READ MORE : पत्रिका जन-मतदान का मिल रहा जबरदस्त रेस्पॉन्स, आप भी कीजिए वोटिंग
बदमाशों की सूची
थाना निगरानी गुण्डा बदमाश
तारबाहर 07 08
कोतवाली 24 16
तोरवा 07 09
सरकण्डा 36 05
सिविल लाइन 19 14
चकरभाठा 03 04
कोटा 03 07
रतनपुर 05 03
कोनी 04 00
सिरगिट्टी 06 07
बिल्हा 03 03
तखतपुर 05 02
गौरेला 10 14
मस्तूरी 08 16
सीपत 08 00
पचपेड़ी 01 12
पेण्ड्रा 09 03
मरवाही 06 02
हिर्री 00 03
भेजेंगे रिमाइंडर : जिला बदर के प्रस्तावों को भेजने के बाद गवाही की प्रकिया जारी है। पेंडिंग प्रस्तावों को जल्द निराकरण के लिए कलेक्टर को रिमांडर भेजा जाएगा।
नीरज चन्द्राकर, एएसपी
Published on:
16 Dec 2017 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
