Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur Airport: कब से शुरू होगी नाइट लैंडिंग, विधानसभा में MLA धर्मजीत ने उठाया मामला, कही ये बात

Bilaspur Airport: महाराष्ट्र और आंधप्रदेश की तर्ज पर एयरपोर्ट विकास कंपनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग का काम अधूरा है...

2 min read
Google source verification
bilaspur airport

Bilaspur Airport: बिलासा दाई एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग का मुद्दा विधानसभा में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया से मशीनें लाकर जल्द लगाई जाएं। साथ ही महाराष्ट्र और आंधप्रदेश की तर्ज पर एयरपोर्ट विकास कंपनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग का काम अधूरा है जिसे पूरा किया जाना है। उन्होंने यात्रियों की सुविधा और नियमित लाइट के लिए इसे जरूरी बताया।

Bilaspur Airport: चार माह में नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू हो जाने की उम्मीद

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद 29 नवबर को हुई सुनवाई में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया है कि 17 मार्च 2025 तक यहां पर डीवीओआर सहित नाइट लैंडिंग से जुड़ी सभी मशीनें पहुंच जाएंगी। इसके बाद उनको इंस्टाल कर यह सुविधा शुरू की जाएगी। याचिकाकर्ताओं द्वारा यह बताने पर कि बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सुविधा देने का कार्य 2024 -25 में ही किया जाना था, कोर्ट ने देरी पर नाराजगी भी जताई थी।

यह भी पढ़ें: Air service: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा 19 दिसंबर से होगी शुरु, पहली फ्लाइट से आएंगे सांसद चिंतामणि महाराज

पहले लॉट में से ही मशीनों का एक सेट यहां लगाने के हैं निर्देश

बता दें कि 18 अक्टूबर 2024 को जो परचेज ऑर्डर दक्षिण कोरिया की कंपनी को दिया गया है, उसके अनुसार आदेश दिनांक से 150 दिन बाद तक सात डीवीओआर सभी मशीन के साथ भारत पहुंच जाएंगे। जबकि कुल आदेश 22 मशीनों का है, जिन्हें देश के विभिन्न एयरपोर्ट में लगाना है। आयात की जा रही मशीनों में से पहले लॉट में से ही एक सेट बिलासपुर एयरपोर्ट को देने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। इससे नाइट लैंडिंग संबंधी मशीन 17 मार्च 2025 तक पहुंचने की पूरी संभावना है।

बेलतरा विधायक ने रिवर-व्यू रोड, अमृत मिशन और धान खरीदी का उठाया मुद्दा

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा में रिवर-व्यू रोड, अमृत मिशन योजनांतर्गत खूंटाघाट जलाशय से शहर को जल आपूर्ति करने बिछाए जा रहे पाइप लाइनों और धान खरीदी को लेकर सवाल उठाए। प्रश्न के जवाब में जलसंसाधन मंत्री ने बताया कि अमृत मिशन योजनांतर्गत बिलासपुर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिहाज लगभग 201.14 करोड़ की संभावित राशि व्यय वाले इस योजना की 2017 में इस कार्य की नींव रखी गई।

जिसे 2020 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया था किंतु 2024 तक कार्य पूर्ण किया एवं संचालन व संधारण का कार्य प्रगति पर है। शुक्ला ने स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत बन रहे रिवर व्यूह रोड सहित धान खरीदी में अमानक स्तर के वारदाना सप्लाई को लेकर भी सवाल किए इसके अतिरिक्त बारदाना सप्लाई में शॉर्टेज के कारण किसानों के सामने आ रही परेशानियों पर भी सवाल उठाए।