
Bilaspur White Bear News: मरवाही वनमंडल के अंतर्गत ग्राम झिरना पोड़ी में दो शावकों के साथ करीब 8 सफेद भालू देखे गए हैं। गर्मी में पानी की तलाश में इनके गांव की ओर आने की संभावना जताई जा रही है। भालू मरवाही वन मंडल अंतर्गत ग्राम डोंगरिया के जंगल में मां की पीठ पर सवार मस्ती करते हुए दो शावक सफेद भालुओं के साथ नजर आए।
इस पर राहगीर ने इनका वीडियो भी बनाया है। बता दें कि इससे पहले 4 जनवरी को झिरना पोंड़ी के जंगल, वहीं 10 नवंबर 2023 को माड़ाकोट में सफेद भालू दिखा था। मरवाही डीएफओ शशिकुमार के मुताबिक सफेद भालुओं की संख्या करीब 7-8 है।
Published on:
10 Mar 2024 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
