Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने रेलवे कर्मचारी का किया अपहरण! वसूली के लिए बनाया बंधक, फरार आरोपी की तलाश जारी..

CG Kidnapping News: बिलासपुर जिले में शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सूदखोरी की रकम वसूलने के लिए रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया गया।

2 min read
Google source verification
cg news

CG Kidnapping News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सूदखोरी की रकम वसूलने के लिए रेलवे कर्मचारी का अपहरण (Kidnapping of railway employee) कर उसे बंधक बना लिया गया। पीड़ित ने मोबाइल पर किसी तरह इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित को सकुशल छुड़ा लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG Kidnapping: किडनैप हुए 87 नाबालिग, पुलिस ने पता बताने वालों को इनाम देने का किया ऐलान

Kidnapping of railway employee: आरोपी फरार...

जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी अमीर अहमद बुधवार रात घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच स्कूटी सवार तीन अज्ञात उनके पास आए और जबरन स्कूटी में बिठा कर नयापारा इलाके में स्थित एक मकान में ले गए। यहां उनका हाथ-पैर बांधते हुए बंधक बना लिया।

इस बीच सूझबूझ दिखाते हुए अमीर ने पास ही रखे एक मोबाइल फोन से अपने घर में कॉल कर इसकी जानकारी दी कि नयापारा में यूनुस खान के मकान में उसे बंधक बना कर रखा गया है। इस पर परिजनों ने तत्काल सिरगिट्टी थाने में इसकी सूचना दी।

सूद की रकम वसूलने ऐसा हथकंडा अपनाने की शिकायत

पीड़ित ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक महिला से उसने पिछले दिनों कर्ज लिया था। बार-बार वह उधार की रकम मांगने उसे प्रताड़ित कर रही थी। उसी ने अपने गुर्गे भेज कर अपहरण कराया और बंधक बना लिया था। शिकायत पर पुलिस हर पहलुओं से मामले की जांच में जुट गई है।

सीएसपी के निमितेश सिंह ने कहा की पीड़ित की शिकायत पर हर पहलुओं से जांच की जा रही है। बताए गए आरोपियों की तलाश की जा रही, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।