
बिलासपुर . तोरवा हेमूनगर में बंधवापारा तालाब के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम और पुलिस अमले को विरोध का सामना करना पड़ा। मोहल्ले की महिलाएं कार्रवाई के विरोध में बच्चों को लेकर एक्सीवेटर के सामने धरने पर बैठ गई। हो हंगामा और धक्का मुक्की भी हुई मौके पर पहुंचे बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने निगम के अफसरों को कानून की अवज्ञा पर कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दी जिससे अमला बिना कार्रवाई के लौट आया। नगर निगम का अमला कार्रवाई के लिए सुबह 11 बजे पुलिस बल के साथ जैसे ही हेमूनगर पहुंचा मोहल्ले की महिलाएं विरोध जताते हुए बच्चों को लेकर एक्सीवेटर के सामने बैठ गई। इसी दौरान पहुंचे एक व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए निगम कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की भी की जिससे माहौल बिगड़ गया। मौके पर मौजूद कांग्रेस पार्षद सैय्यद निहाल ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसी दौरान मोहल्लेवासियों ने अपने अधिवक्ता को बुला लिया, मौके पर पहुंचे अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या का आरोप लगाते हुए उपायुक्त मिथलेश अवस्थी और कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती से कार्रवाई के लिए आदेश की कापी दिखाने की मांग की।
READ MORE : यहां तो रेस्टोंरेट ही अवैध रुप से हो रहा है संचालित, जानें क्या है मामला
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा मामला खारिज करने के बाद कलेक्टर द्वारा गठित कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर वे लोग कार्रवाई करने यहां आए हैं। अधिवक्ता ने कमेटी की रिपोर्ट दिखाने कहा तो कार्यालय से मंगाने की बात कही गई। इसके बाद अधिवक्ता ने चेतावनी दी कि विधि के आदेश की यदि अवज्ञा करते हुए तोडफ़ोड़ की गई तो वे उन्हें व्यक्तिगत रूप से पार्टी बनाकर कोर्ट में घसीटेंगे। इसके बाद अमला बिना कार्रवाई के वहां से वापस लौट आया।
नारेबाजी : सभापति के खिलाफ की नारेबाजी-मोहल्ले की महिलाओं ने कार्रवाई के लिए सभापति अशोक विधानी को जिम्मेदार ठहराते हुए गुस्सा उतारा और सभापति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तीन दिन दी गई है मोहलत : किसी ने परिवार में शादी तो किसी ने डिलेवरी की समस्या बताई मानवता के नाते उन्हें इस चेतावनी के साथ 3 दिन की मोहलत दी गई है कि वे शासकीय योजना के आवास की रसीद कटाकर अपना सामान शिफ्ट करा लें निगम अमला और संसाधन भी देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद भी यदि वे लोग शासकीय आवास की रसीद कटाकर वहां शिफ्ट नहीं होते तो कार्रवाई की जाएगी।
पीके पंचायती, कार्यपालन अभियंता नगर निगम
Published on:
15 Dec 2017 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
