26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Brain Tumor Day: यहां हर महीने मिल रहे ब्रेन ट्यूमर के 30 मरीज, किन्हें इसका ज्यादा खतरा? जानें लक्षण व बचाव के तरीके

World brain tumor day 2024: डॉक्टरों के मुताबिक ब्रेन ट्यूमर होने के कारणों में जेनेटिक कारणों के साथ ही तनाव भी एक बड़ा कारण है। जेनेटिक कारणों को रोक पाना मुश्किल है..

2 min read
Google source verification
World Brain Tumor Day 2024

World Brain Tumor Day: मानसिक तनाव व मोबाइल, टीवी, कॅप्यूटर के ज्यादा उपयोग से लोग तेजी से ब्रेन संबंधी बीमारी की जकड़ में आ रहे हैं। इसमें घातक बीमारी ब्रेन ट्यूमर भी शामिल है। संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिस, निजी अस्पताल अपोलो समेत अन्य अस्पतालों में हर माह ब्रेन ट्यूमर के औसतन 30 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

World Brain Tumor Day: मोबाइल, कंप्यूटर का करें सीमित उपयोग

विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि वर्तमान में इस बीमारी की प्रमुख वजह मानसिक तनाव तो है है, इसके अलावा टीवी, कॅप्यूटर और मोबाइल का रेडिएशन से भी इसके लिए जिमेदार है। तनाव व रेडिएशन वाले साधनों से दूरी बनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक एक दशक पहले तक शहर के अस्पतालों में ब्रेन ट्यूमर के गिने-चुने मामले ही कभी-कभार आते थे। अब इससे जुड़े केस में तेजी आती जा रही है। यह चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: National Doctor’s Day: एक ने 789 मरीजों से सिर्फ बातें करके दिया जीवनदान, तो दूसरे ने गरीबों का मुफ्त में किया इलाज…

World brain tumor day 2024: लक्षणों को न करें नजरअंदाज, जांच कराएं

डॉक्टरों के अनुसार ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख लक्षणों में लगातार सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी होना और आंख की रोशनी कम होना शामिल है। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ( brain tumor symptoms) प्रारंभिक स्टेज में जांच कराने से बीमारी को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं। बेनाइन ट्यूमर और कैंसरयुक्त ट्यूमर। बेनाइन ट्यूमर का पूरी तरह इलाज संभव है, जबकि कैंसर वाले ट्यूमर को भी प्रारंभिक स्तर पर पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। लेकिन सजगता जरूरी है।

brain tumor symptoms: मेडिटेशन से कर सकते हैं तनाव कम

डॉक्टरों के मुताबिक ब्रेन ट्यूमर होने के कारणों में जेनेटिक कारणों के साथ ही तनाव भी एक बड़ा कारण है। जेनेटिक कारणों को रोक पाना मुश्किल है, लेकिन तनाव को मेडिटेशन के माध्यम से कम किया जा सकता है।

अपोलो हॉस्पिटल न्यूरो सर्जन डा. राजकुमार ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर की बढ़ती बीमारी को देखते हुए जरूरी है कि लोग अपनी जीवनशैली में बदलाव करें। कॅप्यूटर और मोबाइल का सीमित उपयोग करें और तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशन को अपनाएं। यह न केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा बल्कि इस घातक बीमारी से भी बचाएगा।