8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती, पहले बताया दोस्त फिर कहा- भाई-बहन हैं… मचा बवाल

Crime News: बिलासपुर में पीएससी की कोचिंग कर रहे सरगुजा निवासी एक युवक के कमरे में युवती आपत्तिजनक हालत में मोहल्लेवासियों को दिखी।

2 min read
Google source verification
युवक गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

युवक गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Bilaspur News: बिलासपुर में पीएससी की कोचिंग कर रहे सरगुजा निवासी एक युवक के कमरे में युवती आपत्तिजनक हालत में मोहल्लेवासियों को दिखी। इस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसकी जानकारी सरकंडा थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने पहले एक-दूसरे को दोस्त कहने लगे, फिर भाई-बहन बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, युवती को उसके परिजन को सौंप दिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

बंगालीपारा के खेत्रपाल गली में सरगुजा का लखनपुर निवासी अर्श अली किराए का मकान लेकर रह रहा है। वो सरकंडा क्षेत्र के ही एक कोचिंग क्लास में पीएससी की तैयारी कर रहा है। मोहल्लेवासी उसकी हरकत से परेशान थे, क्योंकि वह आए दिन अलग-अलग युवतियों को अपने कमरे में लेकर आता था। इससे मोहल्ले का माहौल बिगड़ रहा था।

मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी को दी। खबर मिलते ही वो संगठन से जुड़े लोगों को लेकर पहुंचा, तब अर्श अली एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। सबूत के लिए लोगों ने इसका त्वरित वीडियो भी बना लिया। फिर दोनों को पकड़कर सरकंडा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

युवक को गिरफ्तार कर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम युवक और युवती को हिरासत में लेकर थाने ले गई। यहां युवक और युवती के परिजन को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि युवती को समझाइश देकर उसके परिजन को सौंप दिया गया।

पहले दोस्त, फिर भाई-बहन बताने लगा

मोहल्ले के लोगों के साथ ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक से पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देता रहा। उसने पहले बताया कि युवती उसकी दोस्त है। जब लोगों ने पुलिस को बुलाया, तब युवक उसे अपनी बहन बताने लगा। जिसके बाद लोगों ने वीडियो दिखाकर युवक और युवती की करतूतों को उजागर किया।