
बाइक खड़ी कर रहे युवक को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर हो गई मौत
बिलासपुर। Crime News : बेलगहना ग्राम बडे़ बरर निवासी बाइक सवार अपने गांव से रतखड़ी जा रहे थे। छोटे बरर के पास पहुंच कर बाइक खड़ी कर रहे थे, इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिय। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोटा पुलिस अपराध दर्ज कर जांच आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बड़े बरर निवासी शंकर सिंह अपनी बाइक सीजी 10 बीए 9897 से भांजा कृपाल सिंह व सूरज कुमार भानू रतखड़ी जाने निकले थे। छोटे बरर में किराना दुकान जाने के लिए रुके, शंकर सिंह भानू बाइक क्रमांक सीजी 10 बीए 9897 को सड़क किनारे खड़ी कर रहे थे।
इसी दौरान एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजरा। चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शंकर सिंह भानू को अपने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में शंकर सिंह के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ते हुए अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
Published on:
10 Oct 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
