31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाज के नाम पर ठगी करने वाला झोलाछाप डॉक्‍टर सुनील झा गिरफ्तार

आरोपी डॉक्टर की दवा खाने से घाव तो ठीक नहीं हुआ उल्टे समस्या और बढ़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Sep 15, 2016

father to son recorded crime

Jholachap doctor father to son recorded crime

बोकारो। शहर के सेक्‍टर चार में पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्‍टर सुनील झा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तारानगर चास निवासी आरोपी सुनील झा के पास से कई तरह की दवा बरामद की है। बिहार के भरम झंझारपुर मधुबनी निवासी सुनील
कई वर्षों से चास में रहकर लोगों को इलाज के नाम पर ठग रहा था।

गिरफ्तार डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह आयुर्वेद की डिग्री लेने की फिराक में थ। पुलिस ने इस मामले में सेक्टर चार सर्कस मैदान निवासी देवेंद्र की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि बीजीएच में पेट का ऑपरेशन कराया था।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन बाद वहां से मवाद निकलने लगा, आरोपी सुनील झा ने उनसे संपर्क साधा और 32 हजार रुपये में घाव को बिल्कुल ठीक करने का दावा किया। उन्होंने रुपये दे दिए, आरोपी की दवा खाने से घाव तो ठीक नहीं हुआ उल्टे समस्या और बढ़ गई।

जिसके बाद उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें रांची रिम्स भेजा गया। रिम्स से वे इलाज कराकर लौटे तो डॉक्टर झा को खोजने लगे। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्‍टर सोपान मुर्मु ने बताया कि लोगों में जामरूकता की कमी है इसलिए इस तरह के डॉक्‍टर समाज में अपना धंधा चला पाते हैं।

ये भी पढ़ें

image