Published: Jul 19, 2022 01:29:31 pm
पवन राणा
कई बार बॉलीवुड सेलेब्स के ऐसे फोटोज सामने आ जाते हैं, जिनमें उनकी बॉडी पर ऐसे मार्क्स दिखाई पड़ते हैं जैसे कि लव बाइट यानी कि 'प्यार की निशानी'। ऐसे कुछ फोटोज में इन मार्क्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है, तो किसी में बारीकी से देखना होता है। पर फैंस की नजर से कोई बच नहीं सकता है।
कहा जाता है कि कैमरों से कुछ नहीं छिपता! बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ ऐसे फोटोज कई बार सामने आ जाते हैं, जिनमें अनचाही चीजें नजर आ जाती हैं। आपको कुछ ऐसे ही फोटोज के बारे में बता रहे हैं, जिनमें सेलेब्स के कथित लव बाइट्स नजर आए।