script10 Bollywood actors caught with love bites | जब 'प्यार की निशानी' के साथ कैमरे में कैद हुए ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स, वायरल हो गईं तस्वीरें | Patrika News

जब 'प्यार की निशानी' के साथ कैमरे में कैद हुए ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स, वायरल हो गईं तस्वीरें

Published: Jul 19, 2022 01:29:31 pm

कई बार बॉलीवुड सेलेब्स के ऐसे फोटोज सामने आ जाते हैं, जिनमें उनकी बॉडी पर ऐसे मार्क्स दिखाई पड़ते हैं जैसे कि लव बाइट यानी कि 'प्यार की निशानी'। ऐसे कुछ फोटोज में इन मार्क्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है, तो किसी में बारीकी से देखना होता है। पर फैंस की नजर से कोई बच नहीं सकता है।

Love Bites of Bollywood Celebs, Bollywood Celebrities Love Bites
Bollywood Celebs Love Bites

कहा जाता है कि कैमरों से कुछ नहीं छिपता! बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ ऐसे फोटोज कई बार सामने आ जाते हैं, जिनमें अनचाही चीजें नजर आ जाती हैं। आपको कुछ ऐसे ही फोटोज के बारे में बता रहे हैं, जिनमें सेलेब्स के कथित लव बाइट्स नजर आए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.